कार्रवाई .नगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मुहल्ले की घटना
Advertisement
चोरी करते पांच लोगों को पकड़ा
कार्रवाई .नगर थाना क्षेत्र के बाबूपुर मुहल्ले की घटना चोरी की एलसीडी व कटर बरामद नगर थाना पुलिस को मिली सफलता ग्रिल काट कर चोरी की घटना को दे रहा था अंजाम गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार रात शहर के बाबूपाड़ा मुहल्ले में चोरी करते हुए पांच लोगों का गिरफ्तार किया है. […]
चोरी की एलसीडी व कटर बरामद
नगर थाना पुलिस को मिली सफलता
ग्रिल काट कर चोरी की घटना को दे रहा था अंजाम
गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने शुक्रवार रात शहर के बाबूपाड़ा मुहल्ले में चोरी करते हुए पांच लोगों का गिरफ्तार किया है. सभी आराेपित बिहार के बांका जिले के धरमपुर गांव के रहने वाले हैं. यह कार्रवाई इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरि के नेतृत्व में की गयी. इस कार्रवाई की पुष्टी एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने पत्रकार सम्मेलन में की.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात बाबूपाड़ा मुहल्ले के मूलर्स टैंक स्थित सेवानिवृत शिक्षक रजनीकांत तिवारी के किरायेदार महेंद्र तिवारी के घर ठक-ठक की आवाज आ रही थी. रात्रि गश्ती कर रहे टाइगर मोबाइल के जवानों में आवाज सुनी और पांच लोगों को संदिग्ध स्थिति में देख. जवानों ने तत्काल इसकी सूचना नगर थाना को दी.
इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया. वहीं पुलिस के पहुंचते ही चोर चोरी कर भाग गया. पुलिस छानबीन करती रही और बहियार से भाग रहे शंकर पासवान(45) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद शंकर से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसे चोरी में और चार लोगों के शामिल होने की बात कही. साथ ही सभी के ऑटो से बौंसी भागने वाले है. इसके बाद पुलिस ने शंकर की निशानदेही पर उक्त चारों को भी पकड़ लिया.
बिहार के बौंसी थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के रहने वाले सभी
पकड़ाये चोर के साथ प्रेस वार्ता करते एसडीपीओ साथ में इंस्पेक्टर व बरामद एलसीडी व ग्रिल कटर. फोटो । प्रभात खबर
सिकटिया के पास बिछाया जाल
एसडीपीओ श्री कुमार ने बताया कि शंकर की निशानदेही पर पुलिस ने सिकटिया के पास गश्ती वाहन को जांच के लिये लगा दिया. इस दौरान ऑटो से भाग रहे अन्य चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ऑटो से पुलिस ने चोरी की एलसीडी टीवी और ग्रिल कटर बरामद किया है. बताया : सभी बिहार के बौंसी भागने वाले थे. इसी दौरान पकड़ लिया गया. पुलिस इसे बड़ी सफलता बता रही है.
ग्रिल काट कर घर में घुसे लोग
एसडीओ ने बताया कि चोर बाबूपुर मुहल्ले निवासी सेवानिवृत शिक्षक रजनीकांत तिवारी के किरायेदार महेंद्र तिवारी के घर चोर ग्रिल कटर से ग्रिल काट कर घुसे. इनलोगों ने चोरी को अंजाम भी दे दिया था. इनके पास से पुलिस ने एलसीडी टीवी व ग्रिल कटर पुलिस ने बरामद किया है. इस कार्रवाई में नगर थाना इंस्पेक्टर अशोक कुमार गिरी, पुलिस गश्ती में दारोगा विजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों का अहम भूमिका रही.
एक दिन पहले ही मोटरसाइकिल व गुमटी में हुई है चोरी
बाबुपाड़ा मुहल्ले में एक दिन पहले ही अधिवक्ता अमर नाथ राय के घर से राजदूत मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी. वहीं अमोद कुमार सिंह की गुमटी में भी चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था. इसको लेकर इस मुहल्ले में नगर थाना की पुलिस विशेष रूप से गश्ती कर रही थी.
धरमपुर गांव के रहने वाले सभी
एसडीपीअो अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी चोर बिहार के बौंसी के धरमपुर गांव के रहने वाले है. इसमें शंकर पासवान (45), राधे पासवान, प्रकाश पासवान, छोटू पासवान, रामोतर पासवान है. इनलोगों के पास चोरी का सामान बरामद किया है. साथ ही सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement