जांच . गोड्डा में संयुक्त टास्क फोर्स ने की कार्रवाई
Advertisement
11 वाहन मालिकों व चालक पर प्राथमिकी दर्ज
जांच . गोड्डा में संयुक्त टास्क फोर्स ने की कार्रवाई नगर थाना के सामने चलाया गया जांच अिभयान पुलिस देख वाहन छोड़कर भाग गये चालक अधिकांश चालकों के पास नहीं था चलान गोड्डा : गोड्डा में संयुक्त टास्क फोर्स ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध माइनिंग व ढुलाई के मामले में बड़ी […]
नगर थाना के सामने चलाया गया जांच अिभयान
पुलिस देख वाहन छोड़कर भाग गये चालक
अधिकांश चालकों के पास नहीं था चलान
गोड्डा : गोड्डा में संयुक्त टास्क फोर्स ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध माइनिंग व ढुलाई के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. टास्क फोर्स की टीम ने बिना चलान के बालू व चिप्स की ढुलाई करने वाले कुल 11 वाहनों के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस कार्रवाई में खनन, परिवहन विभाग व अनुमंडल पुलिस अधिकारी थे. टास्क फोर्स ने नगर थाना गेट के समक्ष व पथरा के पास जाचं अभियान चलाया.
जांच के क्रम में पुलिस द्वारा रोकने का इशारा करने पर अधिकांश चालक वाहन छोड़कर फरार हो गये. वहीं कुछ वाहनों के चालकों ने लान तो दिखाया, लेकिन चलान पर अंकित मात्रा से कहीं अधिक खनिज हाइवा व ट्रकों में था. इस कारण 11 वाहनों जब्त कर लिया गया. सहायक जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय ने नगर थाना में खनिज चोरी के मामले में वाहनों के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वाहनों को जब्त कर थाना में लगाया गया है.
पुलिस, माइनिंग व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
इन वाहन मालिकों व चालकों पर प्राथमिकी
जांच के क्रम में वाहन संख्या जेएच 02 आर 9542, जेएच 04 एच 7765, जेएच 04 के 9546, जेएच 04 के 7689, बीआर 10 जीए 5206, डब्ल्यू्बी 23 सी 3354, बीआर 11 एस 3682, बीआर 50 जी 3865, बीआर 28 ई 7527, जेएच 16 बी 3701, बीआर 06 जीए 2590 के मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन सभी पर खनिज चोरी के अलावा बिना माइनिंग चलान के खनिज की ढुलाई करने का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement