25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा से दिल्ली रवाना हुई मोनालिसा

25 जुलाई को कोलकाता से जायेगी थाइलैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दिखायेगी प्रतिभा गोड्डा : ले की प्रतिभावान खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी नेशनल टीम में शिरकत करने दिल्ली रवाना हो गयी है. थाईलैंड जाने से पूर्व वह इंडिया कैंप में शिरकत करेंगी. गांधी मैदान में मोनालिसा का जोरदार स्वागत हुआ. वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल परशुरामका समेत यूनिसेफ जिला […]

25 जुलाई को कोलकाता से जायेगी थाइलैंड

इंटरनेशनल प्रतियोगिता में दिखायेगी प्रतिभा
गोड्डा : ले की प्रतिभावान खिलाड़ी मोनालिसा कुमारी नेशनल टीम में शिरकत करने दिल्ली रवाना हो गयी है. थाईलैंड जाने से पूर्व वह इंडिया कैंप में शिरकत करेंगी. गांधी मैदान में मोनालिसा का जोरदार स्वागत हुआ. वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल परशुरामका समेत यूनिसेफ जिला कोर्डिनेटर धनंजय त्रिवेदी एवं नेट बाल संघ के संरक्षक नरेंद्र गांधी व सचिव गुंजन कुमार झा ने पुष्प गुच्छ देकर मोनालिसा को सम्मानित किया. मौके पर विणालिसा, मो सद्दाम, मीठू झा, प्रीति कुमारी, अंशु कुमारी, रेशमा, पिंकी, बेबी राज, चंदन,प्रिया, उमाशंकर, सुभाष, शिवराम, विभाष, प्रेमचंद, शशिभुषण, प्रियंका आदि उपस्थित थे.
जताया आभार
मोना ने कहा कि इस्ट जोन स्तर पर सात-आठ राज्यों में वह अकेली लड़की है, जो देश का प्रतिनिधित्व करने जा रही है. यह क्षण बहुत ही सुखद है. इस मुकाम तक जाने में मम्मी प्रतिभा देवी, पापा वैद्यनाथ देहरी, संघ अध्यक्ष अरुण कुमार साहा, संरक्षक नरेंद्र गांधी व कोच व सचिव गुंजन कुमार झा और प्रभात खबर के सहयोग के प्रति आभार जताया है.
35 दिन इंडिया कैंप में करेंगी अभ्यास
मोनालिसा ने प्रभात खबर से बताया कि इस पल का इंतजार बहुत दिनों से कर रही थी. इंटरनेशनल नेट बाल प्रतियोगिता खेलने थाईलैंड जा रही हूं. दिल्ली पहुंचने के बाद सीधे हरियाणा के खरखोदा में 35 दिनों तक अभ्यास के बाद 25 जुलाई को दिल्ली से कोलकाता और कोलकाता से हवाई मार्ग से थाईलैंड रवाना हो जाउंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें