336 करोड़ रुपये का प्रस्ताव डीसी एवं एसपी ने पथ निर्माण विभाग को भेजा
Advertisement
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बनेगी 181 किलोमीटर लंबी सड़क
336 करोड़ रुपये का प्रस्ताव डीसी एवं एसपी ने पथ निर्माण विभाग को भेजा सुंदरपहाड़ी प्रखंड के चार पंचायत सुसनी, बड़ा सिंदरी, गोराडीह तथा कुशमाहा में बनेंगी सड़कें नक्सली गतिविधि एवं विस्तार को रोकने के लिये सड़क निर्माण का प्रस्ताव गोड्डा के अलावा पाकुड़, दुमका के अलावा पोड़ैयाहाट में किया जाना है निर्माण गोड्डा : […]
सुंदरपहाड़ी प्रखंड के चार पंचायत सुसनी, बड़ा सिंदरी, गोराडीह तथा कुशमाहा में बनेंगी सड़कें
नक्सली गतिविधि एवं विस्तार को रोकने के लिये सड़क निर्माण का प्रस्ताव
गोड्डा के अलावा पाकुड़, दुमका के अलावा पोड़ैयाहाट में किया जाना है निर्माण
गोड्डा : गोड्डा जिल के नक्सल प्रभावित सुंदरपहाड़ी प्रखंड के चार पंचायत व पोड़ैयाहाट के सीमावर्ती क्षेत्र के विकास को लेकर सात सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के सचिव को भेजा है. डीसी व एसपी द्वारा 13 जून को भेजे गये प्रस्ताव में 181 किलोमीटर सड़क निर्माण का जिक्र है. इसमें 364 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कही गयी है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर यह प्रस्ताव सचिव को भेजा गया है.
यहां बनेगी सड़क
प्रस्ताव में अगियामोड़ से देवदांड़ पेरघोडीह, दामोडीह, रामगझा डुमसारा दुमका रोड तक सड़क निर्माण करने की बात कही गयी है. इसकी लंबाई 25 किलामीटर है और प्रस्तावित खर्च 50 करोड़ रुपये बताया गया है.
अगियामोड से पिंडराहाट दुमका रोड तक 15 किलाेमीटर लंबी सड़क के साथ पिंडराहाट में पुल निर्माण का प्रस्ताव है. इसमें कुल 30 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.
तालझारी पोड़ैयाहाट डांडे कुल 35 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. इसमें कुल 70 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. बंका माेड़ से देवदांड़ पथ भाया सुंडमारा पीपरजोरिया कर्णपुरा तक 36 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का प्रस्ताव है. इसमें 72 करोड़ रुपये का अनुमान है. इसके अलावा पथरामोड से अमरपुर नुनबट्टा कदवा ,कटहल बाड़ी, लाठीबाड़ी मोड़, रामगढ दुमका पथ तक कुल 32 किलोमीटर लंबी स्ड़क बनाने का प्रस्ताव है.
इसमें 64 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है. वहीं सुगाबथान से डुमरिया भाया बक्सरा, सरविंधा पथ भागलपुर रोड तक 25 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण में 50 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. वहीं बेगनी बरगो आलुबेड़ा (सुंदरपहाड़ी तथा पाकुड़ का सीमाक्षेत्र) 14 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण में 28 करोड़ रुपये खर्च का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement