सत्संग प्रवचन के तीसरे दिन त्रिभुवन जी महाराज ने कहा
Advertisement
चरित्रवान के साथ आत्मनिर्भर बनें महिलाएं
सत्संग प्रवचन के तीसरे दिन त्रिभुवन जी महाराज ने कहा प्रवचन के दौरान नारी शक्ति को जगाने का किया काम घरेलू हिंसा रोकने के लिए सबल बने महिलाएं गोड्डा : मेला मैदान में भागवत प्रचार समिति के ओर से आयोजित सत्संग प्रवचन में प्रवचनकर्ता त्रिभुवन जी महाराज ने चरित्र निर्माण पर बल दिया. श्रद्धालुओं के […]
प्रवचन के दौरान नारी शक्ति को जगाने का किया काम
घरेलू हिंसा रोकने के लिए सबल बने महिलाएं
गोड्डा : मेला मैदान में भागवत प्रचार समिति के ओर से आयोजित सत्संग प्रवचन में प्रवचनकर्ता त्रिभुवन जी महाराज ने चरित्र निर्माण पर बल दिया. श्रद्धालुओं के बीच प्रवचन पाठ करते हुए त्रिभुवन जी ने बताया कि महिला व पुरुष को चरित्रवान होना चाहिए. चरित्र इनसान के लिए अत्यंत जरूरी है.महिलाओं को भी चरित्रवान बनने तथा परिवार के प्रति जिम्मेवार बनने का उपदेश दिया. बताया कि आज कल महिला उत्पीड़न के मामले बढ़े हैं.
इसके लिए महिलाएं भी कम जिम्मेवार नहीं है. अब महिलाएं पहले की तरह नहीं है. महिलाएं आज कल घर के कामकाज में कम रुचि रखती है. बच्चों के प्रति कम जबावदेह होती है. इसको लेकर आये दिन घरेलू हिंसा होती है.इस पर रोकथाम के लिए महिलाओं को सबल बनने तथा कम से कम चरित्रवान बनने पर जोर दिया. मौके पर प्रचार समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement