गोड्डा : शुक्रवार की देर शाम चले बाइक जांच में पुलिस ने 55 से अधिक दोपहिया वाहनों को जब्त किया है. जब्त वाहनों को नगर थाना परिसर में जब्त कर लगाया गया है. सअनि एस के ओझा, चंद्रशेखर सिंह, विरेंद्र गुप्ता सहित अन्य पुलिस कर्मी जांच अभियान में शामिल थे.
इस दौरान वाहनाें के कागजातों व डिक्की की भी जांच की गयी. वहीं बगैर हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को पकड़ा गया. हालांकि बाद में बाइक चालकों से जुर्माना वसूलने के बाद छोड़ दिया गया. सअनि एसके ओझा ने बताया कि बाइक सवारों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है.बताया कि वाहनों का नंबर भी नोट किया गया है. यदि दोबारा इन वाहन चालकों को पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.