21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम. सिविल कोर्ट परिसर में लगी राष्ट्रीय लोक अदालत

236 मामलों का हुआ निबटारा सुलभ न्याय दिलाने के लिए सिविल कोर्ट में लगायी गयी राष्ट्रीय लाेक अदालत में व लोक अदालत में क्रमश: 151 व 136 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर में पक्षकारों की भीड़ जुटी रही गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान […]

236 मामलों का हुआ निबटारा

सुलभ न्याय दिलाने के लिए सिविल कोर्ट में लगायी गयी राष्ट्रीय लाेक अदालत में व लोक अदालत में क्रमश: 151 व 136 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया है. इस दौरान कोर्ट परिसर में पक्षकारों की भीड़ जुटी रही
गोड्डा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत व लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्राधिकार के चेयरमेन प्रधान जिला जज उमाशंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में लगी लोक अदालत में कुल 151 मामलाें का निबटारा किया गया. वहीं राष्ट्रीय लोक अदालत में 136 मामले का निष्पादन हुआ.
लोक अदालत में 15 मामलों में आपसी सुलह समझौता हुआ. मामले के निष्पादन के लिए अस्थायी तौर पर चार बेंच का गठन किया गया था. बेंच नंबर एक में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद के साथ-साथ इंश्योरेंस एवं एनआई एक्ट का मामला सुलझाया जा रहा था. इस बेंच पर जिला जज द्वितीय बंशीधर तिवारी के साथ अधिवक्ता रीना डे व अफसर हसनैन शमशाद थे. वहीं बेंच दो में क्रिमिनल व सिविल अपील के मामलों का निष्पादन में जिला जज तृतीय पंकज कुमार के साथ अधिवक्ता रंजू झा व रविंद्र कुमार झा शामिल थे.
बेंच तीन में क्रिमिनल के पाउडेबल केस व उत्पाद, वन, बिजली, पानी आदि के मामलों का सुलह समझौते में एसडीजेएम एसके वर्मा के साथ अधिवक्ता मृगेंद्र कुमार झा व अजय प्रसाद साह थे. बेंच चार में मनरेगा, प्रीलिटिगेशन, बैंक संबंधी आदि मामलों के सुनवाई में पीएलए चेयरमैन एसएन प्रसाद, पीएलए सदस्य एसके दुबे के साथ अधिवक्ता वर्षा घोष शामिल थी.
9.84 लाख रुपये में सेटल हुए 15 मामले
वहीं लोक अदालत में 15 मामलों में सुलह हुई व 09 लाख 84 हजार रुपये का सेटल हुआ. एमएसीटी के तीन मामलों में 09 लाख 65 हजार रुपये के सेटलमेंट के अलावा मेंटनेंस के दो मुकदमें 15 हजार के सेटल एमाउंट पर निष्पादित हुए. बिजली विभाग द्वारा एक मामले में सुलह करते हुए चार हजार की वसूली की गयी. सीजेएम के न्यायालय से चार मुकदमों में सुलह हुई. एसडीओ कोर्ट के तीन मुकदमों का सुलह आपसी सुलह नामा के आधार पर हुआ. जेएम आनंदा सिंह के न्यायालय से एक व मेट्रिमोनियल का भी एक मुकदमा सुलह समझौता के आधार पर समाप्त हुआ. उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आनंद प्रकाश के द्वारा दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें