हजारों लोगों की जुटी भीड़
गोड्डा : गोड्डा विधायक स्व रघुनंदन मंडल का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव कोरका में बुधवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे राजकीय सम्मान के साथ हुआ. गांव स्थित हाइस्कूल से सटे निजी जमीन पर स्व मंडल की अंत्येष्टि हुई. बड़ा बेटा अमित आनंद ने अपने पिता स्व मंडल को मुखाग्नि दी. 10 हजार की संख्या में मौजूद ग्रामीण व जिले के विभिन्न स्थानों से आये समर्थकों ने अपने विधायक को अंतिम विदाई दी. शव को सुबह सबसे पहले पूरे गांव में घुमाया गया.
उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान गांव व पूरे पंचायत की जनता गोड्डा विधायक के अंतिम दर्शन के लिए जुटी थी.
दाह संस्कार के बाद आये कृषि मंत्री व श्रम नियोजन मंत्री : दाह संस्कार के बाद सूबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह व श्रमनियोजन मंत्री राजपलिवार पहुंचे. कोरका हाइस्कूल से सटे मैदान पर बनाये गये हेलीपैड में मंत्रियों का हेलीकॉप्टर उतरा. इस दौरान महगामा विधायक अशोक भगत व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.