ओके::नयानगर के मालीचक गांव में पशुपालन पदाधिकारी ने की जांच-मामला पोल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर फर्जीवाड़ा का -सदभावना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बीडीओ ने लिया बयान -महिलाओं ने सदभावना समूह के सचिव के बेटे मो वसीम अकरम पर झांसा देकर राशि निकासी का लगाया आरोप-डीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट तसवीर:15 पूछताछ करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, महगामामहगामा के नयानगर के मालीचक गांव में पोल्ट्री फार्म खोले जाने के नाम पर किये गये फर्जीवाड़े की जांच जिला पशुपालन पदाधिकारी व बीडीओ उदय कुमार ने की. नयानगर के मालीचक गांव पहुंच कर सदभावना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बयान लिया. महिलाओं ने बीडीओ को बताया कि स्वरोजगार के लिए ग्रुप की महिलाओं ने पोल्ट्री फार्म खोले जाने का प्रस्ताव था. इसको लेकर समूह की महिलाओं ने ऋण लिया था. ऋण के रूप में सात लाख रुपये लिये गये थे. लेकिन सदभावना समूह की सचिव का लड़का मो वसीम अकरम ने झांसा देकर चेक के माध्यम से महिलाओं का दस्तख्त कराकर बैंक से राशि की निकासी की. धोखा देने के लिए वसीम ने कुछ दिनों तक चूजा भी रखा था. बाद में जैसे-तैसे चूजाें को भी ठिकाने लगा लिया. जब बैंक की ओर से नोटिस समूह की महिलाओं को भेजा गया तो महिलाओं ने बैंक जाकर मामले की जानकारी ली. इसको लेकर ही महिलाओं ने स्थानीय विधायक अशोक कुमार भगत को अवगत कराया था. शिकायत के बाद विधायक ने डीसी को मामले से अवगत कराया तथा जांच कराने की मांग की थी. महिलाओं ने बीडीओ को यह भी बताया कि वसीम ने धोखे से दस्तख्त करा कर राशि की निकासी की थी.वहीं बीडीओ ने बताया कि संबंधित रिपोर्ट को उपायुक्त से अवगत कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
???::?????? ?? ?????? ???? ??? ??????? ????????? ?? ?? ????
ओके::नयानगर के मालीचक गांव में पशुपालन पदाधिकारी ने की जांच-मामला पोल्ट्री फार्म खोलने के नाम पर फर्जीवाड़ा का -सदभावना स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बीडीओ ने लिया बयान -महिलाओं ने सदभावना समूह के सचिव के बेटे मो वसीम अकरम पर झांसा देकर राशि निकासी का लगाया आरोप-डीसी को सौंपेंगे रिपोर्ट तसवीर:15 पूछताछ करते पदाधिकारीप्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement