ओके:::पथरगामा के बोहा में भी वोटरों ने जमकर लगाया ठप्पा तसवीर- कैप्शन के साथ संवाददाता, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा गोद लिये गये पंचायत बोहा में दूसरे चरण का मतदान शनिवार को हुआ. पंचायत में जमकर वोटिंग हुई है. वहीं सर्वाधिक हंगामा भी इसी पंचायत में हुआ है. मिलाजुलाकर लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताअों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. दिन के चढ़ने के साथ मतदाओं की भीड़ बढ़ीबोहा पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. बोहा के बूथ संख्या 195 में दिन के 11:30 ही 364 के स्थान पर 232 वोट यानि 60 प्रतिशत वोट पड़ चुक थे. बोहा मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 192 में कुल 295 वोटरों में से 170 वोट डाले गये थे. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़हरा के बूथ संख्या 193 में कुल 486 की जगह 200 वोट दिन के 12 बजे तक डाले गये थे. बोहा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुसुमटोला के संख्या 126 में दिन के 12:30 ही कुल 80 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे. बोहा के ही दो बूथ जो खरियानी गांव में है बूथ संख्या 189 में कुल 313 में से 224 वोटरों ने वोट डाला. वहीं उत्तरी भाग में बूथ संख्या 188 के कुल 384 में से एक बजे तक 279 वोट डाले गये थे. पुरुषों के साथ महिला वोटरों में भी दिखा जोश बोहा के सभी बूथों में पुरुष मतदाताओं के साथ महिला वोटरों की भी अच्छी-खासी भीड़ दिखी. बोहा के बूथ संख्या 192 में रमिया देवी ने मतदान किया. बड़हरा बूथ पर अल्पसंख्यक महिला रकीबा बीवी मतदान के लिये लाइन में आगे थी. वहीं कुसुमटोला के बूथ संख्या 191 में 722 वर्षीय कलावती देवी ने भी पूरे मिजाज से वोट किया. …………………………………….. .. सुवह के वक्त ही बड़हरा बूथ पर मोमिन टोला बोहा के वोटरों को डराया धमकाया मतदाताओं ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे बोहा पंचायत के मोमिन टोला बोहा के सैकड़ों वोटरों को बड़हरा बूथ पर मुखिया पद के एक प्रत्याशी द्वारा डराया-धमकाया जा रहा था. मामिन टोला के वोटरों ने बताया कि इस बात की सूचना प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारी एवं पुलिस पहुंची और अराजक तत्वों को खदेड़ा. जिसके बाद मतदाता वोट डाल पाये. मोमिन टोला के ग्रामीणों में मिस्टर अंसारी, इकरामुल अंसारी, हजीरन बीबी, साहेबलाल मरांडी, लाल मोहम्मद, सीताबुन बीबी, मो रईस अंसारी आदि ने बताया कि पिछला वोट इसी टोले के मतदान केंद्र में दिया था. पहले वार्ड संख्या तीन था मगर इस बार वार्ड संख्या दो करते हुये दो किमी दूर बड़हरा में बूथ कर दिया गया. बूथ के चले जाने से लोगों को परेशानी हुई तथा दबंगई का शिकार होना पड़ा. …..मो जमालउद्दीन के साथ मारपीट मोमिन टोला के वोटर तथा प्रत्याशी के एजेंट मो जमालउद्दीन अंसारी ने कहा कि सुवह के वक्त एजेंट के रूप में बूथ पर था. इसी दौरान दबंग मुखिया पद के प्रत्याशी प्रदीप यादव के लोेगों ने मारपीट कर बूथ से निकाल दिया. इसकी शिकायत पथरगामा थाना में करने के बाद पुलिस पहुंची. तब जाकर सुचारू रूप से वोटिंग हुई. …………..नये मतदाताओं में दिखा जोश पथरगामा प्रखंड के कस्तूरिया पंचायत के नये मतदाताओं में जोश दिखा. प्राथमिक विद्यालय बड़गामा में वोट देकर बाहर निकलती पिंकी मरांडी ने बताया कि पहली बार वोट किया. काफी अच्छा लगा. पिंकी इंटर की छात्रा है और गोड्डा महिला काॅलेज में शिक्षारत है. इसी बूथ पर नये युवा वोटरों में सिकंदर मुर्मू, पंकज सोरेन, ईश्वर हांसदा, अनूप लाल मुर्मू, प्रमोद मुर्मू, राकेश टुडू, ओपी लाल मरांडी ने बताया कि अच्छी व्यवस्था तथा विकास के लिये हमने अच्छे लोगों को वोट दिया है. सभी छात्र हैं तथा काॅलेज की पढ़ाई कर रहे हैं. …………………………….. नि:शक्त इसाक के जज्बे को सलामचिलकारा पंचखयत के काला डुमरिया बूथ में वोट देने आये नि:शक्त इसाक अंसारी के हौसले की सभी ने तारीफ की. केवल हाथ के बल पर चलने वाले इसाक सबसे पहले वोट देकर आया है. छोटे से पान का दुकान चलाकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. ………………………………………………कैप्सन फोटो ………………… 02 – पथरगामा के बाराबांण बूथ में पति-पत्नी वोट देने आयी 03- बाराबांध के दूसरे बूथ के वोटर04-मध्य बांसभीट्ठा में मतदाता केंद्र के बाहर खड़े05-मध्य बारांबांध में वोट डालती आदिवासी महिला 06-पुलिस सुरक्षा में बूथ संख्या 22107-मोटरसाइकिल से सुरक्षा करते सेक्टर मजिस्ट्रेट जेपी मंडल के साथ जवान 08 – मोमिन टोला के वोटर बयां करते तकलीफ 09-बोहा बूथ में महिला वोट देती10- वोहा बूथ में कतारबद्ध पुरुष 11- वोट देकर निकलती नयी मतदाता रमिया देवी12- वोहा बूथ 193 बड़हारा में वोट देती रकीबा बीबी13-बड़हरा बूथ का पेालिंग एजेंट जमाल अंसारी के साथ मारपीट की जानकारी देते14-मतदान के बाद आराम करती बोहा की महिला वोटर15- कुसुम टोला में मतदान करती महिला 16- कुसुम टोला में 72 वर्षीय कलावती देवी वोट देकर खुश 17- पिकी मरांडी नयी वोटर18-नये मतदाताओं में उत्साह 19-नि:शक्त इसाक अंसारी 20 – काला डुमरिया बूथ में वोट डालती महिला
BREAKING NEWS
???:::??????? ?? ???? ??? ?? ?????? ?? ???? ????? ?????
ओके:::पथरगामा के बोहा में भी वोटरों ने जमकर लगाया ठप्पा तसवीर- कैप्शन के साथ संवाददाता, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा गोद लिये गये पंचायत बोहा में दूसरे चरण का मतदान शनिवार को हुआ. पंचायत में जमकर वोटिंग हुई है. वहीं सर्वाधिक हंगामा भी इसी पंचायत में हुआ है. मिलाजुलाकर लोकतंत्र के इस पर्व में मतदाताअों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement