ओके::नियमों को ताक पर रख संवेदक करा रहा काम फ्लैग-महेशपुर से बोदरा पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर-कनीय अभियंता की उपस्थिति में सामग्री के मिक्सिंग में गड़बड़ी-ग्रामीणों ने किया विरोध – बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव में चल रहा है सड़क निर्माण का काम – विभाग के कनीय अभियंमता मो जब्बार के सामने ड़ेढ तीन के जगह 4/1 का मिक्सिंग तसवीर-15 में बकझक करते ग्रामीण, 16 में सड़क में मसाले की स्थिति , 17 में सड़क निर्माण में यूज भेब्रेटिंग मशीन संवाददाता, गोड्डा बसंतराय प्रखंड के महेशपुर से बोदरा गांव तक करीब डेढ़ करोड़ की राशि से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि संवेदक सारे नियमों व प्राक्कलन को ताक पर रख कर काम करा रहा है. इस बाबत ग्रामीणों ने विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ डीसी से भी इसकी शिकायत की है. एक तरफ जहां प्रशासन एवं पदाधिकारी पंचायत चुनाव में उलझे हैं वहीं इसका फायदा संवेदक उठा रहा है. क्या है मामला महेशपुर से बोदरा जाने वाले आरइओ सड़क का काम संवेदक अजय भगत द्वारा कराया जा रहा है. महेशपुर के पास सड़क के पीसीसी के दौरान काम करा रहे पेटीदार कारू यादव एवं मौके पर बैठे विभाग के कनीय अभियंता मो जब्बार की उपस्थिति में प्राक्कलन को ताक पर रख कर ढलायी का काम किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. वहीं कार्यस्थल पर किसी तरह का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. निर्माण के दौरान चिप्स, सीमेंट तथा बालू का रेसियो डेढ़ तीन के स्थान पर 4/1 का किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता से घटिया कार्य की शिकायत की है. कार्यपालक अभियंता आरइओ ने जांच की बात कही है.ढलाई में नाम मात्र के पानी का प्रयोग ढलायी के दौरान मजदूर द्वारा नाम मात्र के पानी के छिड़काव के बाद मसाला डालने का काम किया जा रहा है. वहीं मेटेरियल को मिलाने के लिये छोटे से भेब्रेटिंग मशीन का उपयोग किया जा रहा है. ……………………………………………..प्राक्कलन के अनुसार काम किया जा रहा है. मगर कुछ स्थानों पर यदि गड़बड़ी है तो आगे से पूरी सावधानी बरती जायेगी. – मो. जब्बार, कनीय अभियंता
BREAKING NEWS
???::?????? ?? ??? ?? ?? ?????? ??? ??? ???
ओके::नियमों को ताक पर रख संवेदक करा रहा काम फ्लैग-महेशपुर से बोदरा पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता उजागर-कनीय अभियंता की उपस्थिति में सामग्री के मिक्सिंग में गड़बड़ी-ग्रामीणों ने किया विरोध – बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव में चल रहा है सड़क निर्माण का काम – विभाग के कनीय अभियंमता मो जब्बार के सामने ड़ेढ तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement