10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::?????? ????? ??? ?????? ??? ??????? ???????? ???? ?? ????? ??????

ओके::पंचायत चुनाव में ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी-सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया रांची रेफर तस्वीर: 01 होमगार्ड के जवान नकुल मंडलनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड के जवान नकुल मंडल (50 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों […]

ओके::पंचायत चुनाव में ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड जवान की तबीयत बिगड़ी-सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने किया रांची रेफर तस्वीर: 01 होमगार्ड के जवान नकुल मंडलनगर प्रतिनिधि, गोड्डात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनावी ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड के जवान नकुल मंडल (50 वर्ष) की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद जवान को बेहतर इलाज के लिये रांची रिम्स रेफर कर दिया. शुक्रवार को नगर थाना से बाजार जाने के क्रम में समाहरणालय के समीप जवान बेहोश होकर गिर गया था. अन्य जवानों व होम गार्ड संघ के प्रदेश सचिव मनोज कुमार कुशवाहा द्वारा नकुल मंडल को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर, संघ के प्रदेश सचिव श्री कुशवाहा ने बताया कि हार्ट पेशेंट नकुल मंडल होमगार्ड बेच नंबर 1497 के जवान है. वह काफी दिनों से हृदय रोग से ग्रसित हैं. उन्हें विभाग की तरफ से सहायता राशि के तौर पर एक हजार की राशि मदद दी गयी है. पुलिस कप्तान द्वारा होमगार्ड जवान को रांची भेजे जाने के लिये सरकारी वाहन की व्यवस्था मुहैया करायी गयी है. बताया कि एसपी ने विभाग को जवान के बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें