पुनर्मतदान वाले बुथों पर दिखी जैप जवानों की सख्ती//भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के जवानों के कारण कम रही वोटरों की आवाजाही तस्वीर: 34 सुरक्षा में तैनात जैप के जवानप्रतिनिधि, गोड्डापुनर्मतदान वाले बूथों पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त किये गये जैप के जवानो के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. तैनात जवानों के कारण 22 नवंबर की अपेक्षाकृत गुरुवार को मतदान को लेकर भीड़ भाड़ कम ही दिखी. सुबह के समय लंबी कतार तो बूथों पर दिखी पर जैसे-जैसे दिन बीतता गया बूथों पर एक्का दुक्का की मतदाता नजर आये. दूसरी कम भीड़ प्रतिनियुक्त जैप के जवानों के कारण भी रही. पुनर्मतदान वाले बूथों पर बड़ी संख्या में तैनाती के कारण हुयी सख्ती के कारण भी मतदाताओं की संख्या कम रही. बूथों पर जैप के जवानों द्वारा परिचय पत्र वाले अथवा अन्य पहचान पत्र वाले वोटरों को ही बुथों पर मतदान के लिये भेजा जा रहा था. कई बंदिशों के कारण मतदाता बूथों पर जाने से बचते रहे. दूसरे पहर के बाद तो मतदाताओ की चहलकदमी बूथों पर नहीं के बराबर ही रही. सदर प्रखंड के पंदाहा बुथ संख्या 326 व रमला के बुथ संख्या 64,65 व 68 बुथ के मतदान केंद्रों को चारो ओर से जैप के जवानो ने घेर कर रखा था. जिसके कारण बुथों पर कम संख्या में मतदान भी हुआ.
BREAKING NEWS
?????????? ???? ????? ?? ???? ??? ?????? ?? ?????//???? ?????? ??? ????? ????? ?? ?? ?????? ?? ???? ?? ??? ?????? ?? ???????
पुनर्मतदान वाले बुथों पर दिखी जैप जवानों की सख्ती//भारी संख्या में तैनात पुलिस बल के जवानों के कारण कम रही वोटरों की आवाजाही तस्वीर: 34 सुरक्षा में तैनात जैप के जवानप्रतिनिधि, गोड्डापुनर्मतदान वाले बूथों पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त किये गये जैप के जवानो के कारण सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. तैनात जवानों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement