ओके::विकास का काम करने वाले प्रत्याशी का करेंगे चयन तस्वीर: 11 से 16 तक मतदाताओं कीमेहरमा:मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत के मतदाता पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. मतदाताओं ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो पंचायत का चहुंमुखी विकास करेगा. वहीं प्रखंड की महिला वोटरों में भी खासा उत्साह है. उनका कहना है कि इस बार उसी प्रत्याशी को जीत दिलायेंगे जो महिला सशक्तिकरण व विकास की बात करेगा. मतदाताओं ने कुछ इस तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.—————————-किसी के झांसे या प्रलोभन में आकर वोट नहीं करेंगे. जो विकास की बात करेगा उसी प्रत्याशी को अपना वोट देंगे. -सुरेश तांती, मतदाता.——————————पढ़े-लिखे प्रत्याशी का चयन किया जायेगा. क्योंकि शिक्षित व्यक्ति के पास विकास का दृष्टिकोण होता है. -व्यास मंडल, मतदाता.——————————पंचायत का समग्र विकास करने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे. ताकि पंचायत आदर्श बन सके.-सज्जो मंडल, मतदाता.——————————-महिला विकास व सशक्तिकरण का काम करने वाले प्रत्याशियों को ही अपना वोट देंगे. साथ ही पंचायत का विकास प्राथमिकता है. -जयमंती देवी, महिला मतदाता.——————————-वादा कर धोखा देने वाले प्रत्याशी का चयन नहीं करेंगे. जो प्रत्याशी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात करेंगे उनका ही चयन किया जायेगा. -मीणा देवी, महिला मतदाता.—————————— महिला विकास व शिक्षा की बात करने वाले प्रत्याशी को ही अपना वोट देंगे. पंचायत के विकास के लिये इस बार जरूर वोट करेंगे. -लाखो देवी, महिला मतदाता.
BREAKING NEWS
???::????? ?? ??? ???? ???? ????????? ?? ?????? ???
ओके::विकास का काम करने वाले प्रत्याशी का करेंगे चयन तस्वीर: 11 से 16 तक मतदाताओं कीमेहरमा:मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के डोय पंचायत के मतदाता पंचायत चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं. मतदाताओं ने कहा कि इस बार ऐसे प्रत्याशी का चुनाव करेंगे जो पंचायत का चहुंमुखी विकास करेगा. वहीं प्रखंड की महिला वोटरों में भी खासा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement