14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???::????? ???? ??? ???? ?? ?? ???? ?????

ओके::विकास मेले में कृषि रथ को किया रवानाफ्लैग-राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेले की चमक पड़ी फिकी-रबी फसल को लेकर जिले के किसानों को करेगा जागरूक कृषि रथ तसवीर:30 आयोजित मेले के दौरान मंच पर मौजूद अधिकारी तथा 31 कृषि रथ कीप्रतिनिधि, गोड्डा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विकास मेला में कृषि […]

ओके::विकास मेले में कृषि रथ को किया रवानाफ्लैग-राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेले की चमक पड़ी फिकी-रबी फसल को लेकर जिले के किसानों को करेगा जागरूक कृषि रथ तसवीर:30 आयोजित मेले के दौरान मंच पर मौजूद अधिकारी तथा 31 कृषि रथ कीप्रतिनिधि, गोड्डा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विकास मेला में कृषि रथ रवाना किया. कृषि रथ को उपायुक्त हर्ष मंगला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. विकास मेले का आयोजन स्थानीय नगर भवन में किया गया था. इस अवसर पर ही कृषि रथ को रवाना किया गया. रथ पूरे जिले में घूमकर प्रचार-प्रसार करेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रथ का महत्वपूर्ण उद्देश्य लोगों को रबी फसलों को लेकर जागरूक करना है. ताकि किसान रबी की फसल लगाने से पूर्व ही विशेष रूप से तैयारी कर ले. रथ में शामिल जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की केवीके के डाॅ रविशंकर, सूर्यभूषण, राकेश कुमार व परियोजना उपनिदेशक राकेश कुमार आदि ने किसानों को रबी फसलों के बोने की जानकारी दी. सदर प्रखंड के नेपूरा स्थित ककना गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी. किसानों को सही ढंग से बीजोपचार करने तथा मृदा की जांच कराने की जानकारी दी गयी. रथ को नेपूरा सहित गोरसंडा आदि गांवों में घुमाया गया. इस दौरान प्रखंड कृषि प्रसार पदाधिकारी गौतम कुमार ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद थे……………………………………………मेले की चमक पड़ी फीकीस्थापना दिवस पर आयोजित विकास मेला की रौनक फीकी पड़ गयी. आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार जिला प्रशासन की ओर से नहीं किया गया था. मौजूद पदाधिकारियों ने ही विकास मेले की सौंदर्यता को अपने पास समेटे रखा. मेले में जिलेवासियों की सहभागिता कम ही दिखी. सिर्फ नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन करने के बाद मेला को लेकर सिर्फ खानापूर्ति की गयी. आयोजन स्थल पर उपायुक्त तथा उपविकास आयुक्त के बाद विभिन्न विभाग के अधिकारी ही मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें