14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????::?????????? ??? ???? ?? ???

आेके::पोड़ैयाहाट में वाहन की लूटकटिहार से भाड़े पर लेकर चला स्कॉर्पियो को पोड़ैयाहाट अमड़ाकामत से लेकर फरार हुआ वाहन चालक की जमकर पिटाई कीरविवार रात डेढ़ बजे की घटनापुलिस जुटी अनुसंधान में संवाददाता, गोड्डा कटिहार से भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर गोड्डा आ रहा व्यक्ति वाहन को लेकर रफूचक्कर हो गया है. वाहन के ड्राइवर की […]

आेके::पोड़ैयाहाट में वाहन की लूटकटिहार से भाड़े पर लेकर चला स्कॉर्पियो को पोड़ैयाहाट अमड़ाकामत से लेकर फरार हुआ वाहन चालक की जमकर पिटाई कीरविवार रात डेढ़ बजे की घटनापुलिस जुटी अनुसंधान में संवाददाता, गोड्डा कटिहार से भाड़े पर स्कॉर्पियो लेकर गोड्डा आ रहा व्यक्ति वाहन को लेकर रफूचक्कर हो गया है. वाहन के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर वाहन लेकर फरार हो गया. वाहन चालक ने पोड़ैयाहाट थाना में मामला दर्ज कराया है. पोड़ैयाहाट थाना के कमड़ाकामत नामक गांव के पास भाड़े के स्कॉर्पियो बीआर 11 बी 7733 को लेकर आये कटिहार से व्यक्ति ने वाहन चालक मुन्ना को पीटकर वाहन से उतार दिया और वाहन लेकर फरार हो गया. चालक ने बताया कि वाहन धर्मेंद्र पासवान का है. गाड़ी बुक करने वाले व्यक्ति ने कहा था कि गोड्डा में लड़की देखने जाना है. वह कटिहार से वाहन बुक कर आया था. रविवार रात नौ बजे रात्रि को महगामा में खाना खाने के बाद रात डेढ़ बजे भागलपुर-गोड्डा मुख्य मार्ग माली पलगंजिया मार्ग होते हुये पोड़ैयाहाट के अमड़ाकामत गांव के पास पिटाई कर वाहन लेकर फरार हो गया. स्कॉर्पियो में उस व्यक्ति के अलावा दो महिलाएं व दो बच्चे भी थे. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि किस दिशा में वाहन लेकर अपराधी फरार हुआ है. मामला लूट से जुड़ा है. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. – मनोज कुमार, थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें