पोड़ैयाहाट : अमुआर पंचायत की महिला की रायअच्छे पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगे तसवीर-47 में महिलाओं की , 48 से 51 रिनेम कर पोडैयाहाट : पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में पोडैयाहाट का नाम शामिल है. नाम दाखिले की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर को है. क्षेत्र के लोगों में चुनाव को लेकर काफी दिलचस्पी बढ गयी है. ऐसे में खासकर गांव की महिलाओं व आदिवासी महिलाऐं अपने अधिकार व विकास को लेकर सजग दिख रही है. प्रखंड के अमुआर पंचायत की संताली टोला की महिलाऐं पंचायत प्रतिनिधियां को चुनने में अहम भुमिका निभाने जा रही है. राज्य में दूसरी बार हो रहे चुनाव को लेकर ऐसे मतदाताओं में काफी उत्साह है. इंट्रो ::::त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधि तेज हो गयी है. चुनाव को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह है. महिलाएं ऐसा जनप्रतिनिधि चुनना चाहती हैं, जो योग्य एवं स्वच्छ छवि वाला व्यक्ति हो. चुनाव में महिलाएं सोच समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहती है. वे ऐसे प्रत्याशी का चयन करना चाहती है, जो उनके पंचायत का विकास करने में सक्षम हो. प्रस्तुत है कुछ महिलाओं के विचारबेटी मरांडी का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो विकास करे. अच्छे होंगे तभी अच्छी व्यवस्था लायेंगे.दुलारी हांसदा का कहना है कि विकास के नाम पर बड़ा धोखा हुआ है. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे. अच्छे लोगों को चुनेंगे. मारथा हेंब्रम का कहना है कि पंचायत का विकास पहले चुनाव के बाद कुछ कम दिखा, लेकिन दूसरी बार गति को बढ़ाने के लिये अच्छे लोगों का चयन करेंगे. सूरजमुनी मूर्मू का कहना है कि पंचायत चुनाव के दौरान पिछली बार बहुत सारी जानकारी नहीं थी, पांच वर्ष के दौरान जानने समझने का मौका मिल गया है.
BREAKING NEWS
?????????? : ????? ?????? ?? ????? ?? ???
पोड़ैयाहाट : अमुआर पंचायत की महिला की रायअच्छे पंचायत प्रतिनिधि चुनेंगे तसवीर-47 में महिलाओं की , 48 से 51 रिनेम कर पोडैयाहाट : पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में पोडैयाहाट का नाम शामिल है. नाम दाखिले की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर को है. क्षेत्र के लोगों में चुनाव को लेकर काफी दिलचस्पी बढ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement