Advertisement
गोड्डा में आठ प्रत्याशियों ने भरा परचा
गोड्डा : प्रथम चरण के चुनाव के पहले दिन गोड्डा में कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिये कुल चार परचा दाखिल किया गया. घाट बंका पंचायत से अंजला देवी पति नारायण मंडल, मनोहर हांसदा, हसीब अंसारी व रानीडीह पंचायत से सलीम अंसारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरयु […]
गोड्डा : प्रथम चरण के चुनाव के पहले दिन गोड्डा में कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें मुखिया पद के लिये कुल चार परचा दाखिल किया गया. घाट बंका पंचायत से अंजला देवी पति नारायण मंडल, मनोहर हांसदा, हसीब अंसारी व रानीडीह पंचायत से सलीम अंसारी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सरयु प्रसाद सिंह को नामांकन परचा सौंपा. सभी ने दो-दो सेट मे परचा दाखिल किया. वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिये कुल दो अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया है.
दोनों गोड्डा प्रखंड के रानीडीह पंचायत के साजिद मियां व सलीमुद्दीन अंसारी ने एक-एक सेट मे परचा दाखिल किया. जबकि ग्राम पंचायत सदस्य के रूप मे जमनी पहाड़पुर पंचायत से शांति देवी पति परमेश्वर महतो ने वार्ड संख्या चार से परचा दाखिल किया है. जिला परिषद में एक भी नामांकन परचा नहीं दाखिल किया गया.
पोड़ैयाहाट में एक का हुआ नामांकन
वहीं पोड़ैयाहाट प्रखंड मे ग्राम पंचायत सदस्य के रूप मे लीलादह पंचायत के कुमोद ततवा ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के रूप मे पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हो पाया.
सुंदरपहाड़ी में भी नहीं खुला खाता
सुंदरपहाडी प्रखंड में पहले दिन एक भी नामांकन परचा नहीं दाखिल किया गया. निर्वाची पदाधिकारी तीन बजे तक नामांकन का इंतजार करते रहे. वहीं मुखिया पद के लिए पहले दिन कुल 27 परचों की बिक्री हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement