Advertisement
दो लाख नकदी समेत जेवरात उड़ाया
अपराध. उर्जानगर सी टाइप के दो क्वार्टरों में दिनदहाड़े हुई चोरी महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के उर्जानगर में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने दो क्वार्टरों का ताला तोड़ कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सी टाइप के दो क्वार्टरों में चोरी की. क्वार्टर संख्या 9/18 में चोरों सेंधमारी की […]
अपराध. उर्जानगर सी टाइप के दो क्वार्टरों में दिनदहाड़े हुई चोरी
महगामा : महगामा थाना क्षेत्र के उर्जानगर में सोमवार को दिनदहाड़े चोरों ने दो क्वार्टरों का ताला तोड़ कर लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने सी टाइप के दो क्वार्टरों में चोरी की. क्वार्टर संख्या 9/18 में चोरों सेंधमारी की है. वहीं इसीएल के ओसीपी में कार्यरत सीनियर मैनेजर बीपी सिंह के घर चोरों ने घर का ताला तोड़ कर 15 हजार नकद, कपड़े आदि लेकर फरार हो गये.
वहीं क्वार्टर संख्या 12/24 ए के दास डिप्टी मैनेजर माइनिंग के घर से लैपटाॅप तथा जेवर आदि लेकर अज्ञात चोर चंपत हो गये. अज्ञात चोरोें ने पिछले दरवाजे का ताला तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. दोनों चोरी के मामले में समानता यह रही कि दोनों घरों में गृहस्वामी नदारद थे. चोरी को लेकर दोनों परिवारों ने महगामा थाना में लिखित जानकारी दी है. महगामा थाना प्रभारी हरिनारायण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर अनुंसधान शुरू कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement