Advertisement
एक माह में मिलेगा मुआवजा
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के सेलो प्वाइंट के पास परिवार के साथ धरना पर बैठक विस्थापित रूपलाल मुमरू से वार्ता करने एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा पहुंचे. एसडीओ श्री सिन्हा ने रूपलाल मुमरू से काफी देर तक बातचीत की.इस दौरान श्री मुमरू ने बताया कि वंशावली जमा करने के बाद नौकरी व मुआवजा के लिए […]
बोआरीजोर : राजमहल परियोजना इसीएल के सेलो प्वाइंट के पास परिवार के साथ धरना पर बैठक विस्थापित रूपलाल मुमरू से वार्ता करने एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा पहुंचे. एसडीओ श्री सिन्हा ने रूपलाल मुमरू से काफी देर तक बातचीत की.इस दौरान श्री मुमरू ने बताया कि वंशावली जमा करने के बाद नौकरी व मुआवजा के लिए कई बार इसीएल का चक्कर काट चुके हैं.
बावजूद मालिकाना हक इसीएल ने नहीं दिया. कई बार इसीएल से वार्ता होने के बाद भी केवल आश्वासन ही दिया गया. मजबूर होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है. एसडीओ ने इसीएल पदाधिकारियों से एक माह के अंदर नौकरी व मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया. इसके बाद भू विस्थापित ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया.
इस अवसर पर बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम, इसीएल पदाधिकारी एसए राव यादव, एस वेंकटेश, एके मिश्र, पंकज मरांडी आदि शामिल थे. इधर, इससीएल के उपमहा प्रबंधक एसए राव यादव ने कहा कि इसके मामले को स्पेशल के स बना कर हेड क्वार्टर भेज रहे हैं. जल्द निष्पादन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement