Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर फूंका था क्रशर
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना के वनखोजवा गांव स्थित इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन कंपनी की दो करोड़ मूल्य के क्रशर को एक माह पूर्व एक दर्जन हथियारबंद दस्ते द्वारा उड़ा दिया गया था. मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात पोड़ैयाहाट थाना के कटहलडीह गांव […]
पुलिस ने दो आरोपितों को किया गिरफ्तार
गोड्डा : पोड़ैयाहाट थाना के वनखोजवा गांव स्थित इंडियन प्रोग्रेसिव कंस्ट्रक्शन कंपनी की दो करोड़ मूल्य के क्रशर को एक माह पूर्व एक दर्जन हथियारबंद दस्ते द्वारा उड़ा दिया गया था. मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर रात पोड़ैयाहाट थाना के कटहलडीह गांव में छापेमारी कर आरोपित रामपतरस सोरेन व साहेबराम बास्की को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपितों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि क्रशर कंपनी से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. नहीं देने पर इस घटना को अंजाम दिया था. सोमवार को एसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में कुल नौ अपराधियों ने क्रशर के पोकलेन, हाइवा, पेलोडर, जेनेरेटर आदि मशीन को फूंक डाली थी. घटना को लेकर 12 जून को कंपनी मालिक ने रंगदारी व लूट का मामला दर्ज कराया था.
छापेमारी में थे शामिल
एसपी ने छापेमारी टीम का गठन किया था. जिसमें सुंदरपहाड़ी, देवदांड़ तथा पोड़ैयाहाट के इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे. एसडीपीओ अभिषेक कुमार को इस अभियान में विशेष रूप से लगाया गया था. यह जानकारी डीएसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्त में दी.
क्या है मामला
11 जून की रात नौ की संख्या में हथियारबंद दस्ते ने धावा बोल क्रशर मशीन को फूंक दिया था. 12 जून को थाना में मामला दर्ज किया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद क्रशर के कमरे में रखी नकदी राशि व मोबाइल भी लूट ली थी. साथ ही मुंशी की पिटाई कर हाथ तोड़ दिया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने कंपनी के मालिक से 20 लाख की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया. अपराधियों के पास से लूटी गयी मोबाइल भी बरामद की गयी है.
एक अन्य लुटेरा धराया
पुलिस की छापेमारी के दौरान कटहलडीह गांव से ही बाइक लुटेरा बेटका सोरेन भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. फरार बेटका पर रंगदारी, बाइक लूट के मामले देवदांड़ थाना में दर्ज है. बेटका के साथ पुलिस ने लूटी गयी बाइक भी बरामद की है.
अपराधी गिरोह का सरगना है रामपतरस सोरेन
एसपी श्री कुमार ने बताया कि रामपतरस सोरेन व साहेबराम बास्की गिरोह में कई और सदस्य हैं. यह गिरोह समय-समय पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई बड़े घटनाओं को अंजाम देते हैं.
रामपतरस सोरेन गिरोह का मास्टर माइंड है. जिसके इशारे पर 11 जून की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना को पोड़ैयाहाट, दुमका, महेशपुर, हंसडीहा तथा बिहार से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement