-एक कुएं पर आश्रित है गांव की पांच सौ की आबादी-गांव में डीप बोरिंग कराने की मांगतस्वीर: 01 कुएं से पानी निकालती महिलाएं, 02 घड़ा लिए महिलाएं, 03 सूखा कुआं प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के लकड़मारा पंचायत के कु मरडीहा गांव में गरमी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत से परेशानी हो रही है. गांव के सभी जोरिया, तालाब, कुआं व सिंचाई कूप सूख गये हैं. गांव में एक ही कुएं में पानी है. पानी लेने के लिए सुबह से ही कुएं पर महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. गांव से करीब एक किमी दूर बहियार में एक मात्र इस जल स्त्रोत कुआं से कुमरडीहा गांव के पांच सौ ग्रामीण अपनी प्यास बुझा रहे हैं. गांव में डीप बोरिंग नहीं होने के कारण ग्रामीणों को पानी की किल्लत हो रही है. ग्रामीण नूरजहां खातून, रूबी खातून, तरन्नूम खातून, अंजुम खातून, फरजाना खातून, गुलखा खातून, कोशिलन खातून, शदीजा खातून, फिरोजा खातून ने कहा कि अल्पसंख्यक बहुल गांव होने के कारण गांव की हमेशा से उपेक्षा होती रही है. पानी की समस्या से हर दिन ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद समस्याओं के निदान के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड के पदाधिक ारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ——————————- डीप बोरिंग के लिए वरीय पदाधिकारियों को पत्राचार किया है. गांव में जब तक बोरिंग नहीं होती है तब तक पानी की समस्या दूर नहीं होगी.-उस्मानगणि, मुखिया.
BREAKING NEWS
ओके::मरडीहा गांव में पेयजल के लिए मचा हाहाकार
-एक कुएं पर आश्रित है गांव की पांच सौ की आबादी-गांव में डीप बोरिंग कराने की मांगतस्वीर: 01 कुएं से पानी निकालती महिलाएं, 02 घड़ा लिए महिलाएं, 03 सूखा कुआं प्रतिनिधि, मेहरमाप्रखंड के लकड़मारा पंचायत के कु मरडीहा गांव में गरमी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों को पेयजल की किल्लत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement