14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएलए व सीआइसी कंपनी के मजदूर नहीं गये काम पर

, वार्ता के बाद किया काम शुरूतस्वीर: 05 विरोध करते मजदूर, 06 वार्ता करते प्रबंधन के लोग व मजदूर प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के क्रसर प्वाइंट पर क ार्य करने वाले मजदूरों ने गुरुवार को काम पर जाने से इंकार कर दिया. बीएलए व सीआइसी कंपनी के सैकड़ों मजदूरों ने आठ घंटे तक अपनी मांगों […]

, वार्ता के बाद किया काम शुरूतस्वीर: 05 विरोध करते मजदूर, 06 वार्ता करते प्रबंधन के लोग व मजदूर प्रतिनिधि, बोआरीजोरराजमहल परियोजना क्षेत्र के क्रसर प्वाइंट पर क ार्य करने वाले मजदूरों ने गुरुवार को काम पर जाने से इंकार कर दिया. बीएलए व सीआइसी कंपनी के सैकड़ों मजदूरों ने आठ घंटे तक अपनी मांगों के समर्थन में काम को ठप रखा. वार्ता होने के बाद मजदूर काम पर लौट गये. दोनों कंपनी के मजदूरों ने मुख्य तौर पर वेतन बढ़ोतरी, सुरक्षा सामग्री का सामान मुहैया कराने, मेडिकल सुविधा दिये जाने, कंपनी का आइडी कार्ड दिये जाने की मांग को लेकर कार्य पर जाने से इंकार कर दिया था. प्रबंधन की पहल पर लौटे काम परइसीएल प्रबंधक एसए राव यादव, एस वेंकटेश, यूनियन नेता सूर्यनारायण हांसदा, जे भोक्ता के अलावा कंपनी की ओर से अनिल दिक्षित, सोमनाथ चक्रवर्ती, भूषण सिंह द्वारा मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता हुई. मजदूरों के वेतन बढ़ोतरी की मांग छोड़कर अन्य मांगों में सहमति बनने पर मजदूर काम पर आठ घंटे बाद लौट गये. इस दौरान ललमटिया थाना प्रभारी विनय कुमार मंडल पुलिस बलों के साथ उपस्थित थे.——————————” वेतन बढ़ोतरी के लिए एरिया कार्यालय से बात की जायेगी. बाकी मांगों पर सहमति बन गयी है. कंपनी की ओर से मजदूरों की मांग पूरी की जायेगी.”-एसए राव यादव, उप महाप्रबंधक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें