–कार्याशाला के दूसरे दिन भी शिक्षकों क ो दी गयी महत्वपूर्ण जानकारीतस्वीर: 14 जानकारी देते निदेशक पी सोलोमन, 15 उपस्थित शिक्षकनगर प्रतिनिधि, गोड्डा बुधवार को बेथेल मिशन स्कूल के सभागार में कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. निदेशक पी सोलोमन ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं का द्वार है. यहां से सारे मार्ग और भविष्य की दिशा खुलती है. कठोर परिश्रम, गहन अध्ययन व शैक्षणिक कुशलता द्वारा भविष्य निर्मित होता है. ऐसे संस्थानों व प्रबंधनों का अभाव खास कर संताल परगना में स्पष्ट दिखता है. इसी कमी को दूर करने के लिए स्कूल द्वार उच्चतर माध्यमिक कक्षा की शुरुआत नये सत्र में 18 जून से की गयी है. छह दिवसीय शैक्षणिक कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की सफलता उच्च स्तरीय अध्ययन के अलावा वर्कशीट, मैप वर्क, यूनिट टेस्ट, वाद-विवाद, क्विज, प्रोजेक्ट, री-विजन टेस्ट, पीवी क्यू, पीएसए, ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर के सतत प्रयास से छात्र व छात्राओं का गुणात्मक विकास होता है. अध्याय क ा अध्यापन कराते हुए उपरोक्त तरीक ों का सहारा लिया जाय तो छात्रों में पठन व पाठन की प्रवृत्ति स्वत: जागृत हो जाती है. इस दौरान अमरकांत मिश्र, पुष्पा कुमारी, जेम्स फ्रांसिस, एसके राय, उषा देवी, सुनीता सोरेन, अंजुम टेरेसा, अरुण कुमार पूर्वे, जया आदि उपस्थित थे.
ओके::फ्लैग-बेथेल मिशन स्कूल के कार्यशाला में निदेशक पी सोलोमन ने कहा
–कार्याशाला के दूसरे दिन भी शिक्षकों क ो दी गयी महत्वपूर्ण जानकारीतस्वीर: 14 जानकारी देते निदेशक पी सोलोमन, 15 उपस्थित शिक्षकनगर प्रतिनिधि, गोड्डा बुधवार को बेथेल मिशन स्कूल के सभागार में कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. निदेशक पी सोलोमन ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं का द्वार है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement