प्रतिनिधि,गोड्डा: भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में सर्वदलीय नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति का विरोध किया. साथ ही गोड्डा जिला को बंद करने का आह्वान किया. मशाल जुलूस जेवीएम के नेतृत्व में निकाला गया.
इसमें माकपा, भाकपा सहित जदयू के नेताओं ने भी भाग लिया. इस मौके पर जेवीएम नेता धनंजय यादव, दिलीप साह, शशि कुमार, विकास सिंह, अजय शर्मा, राजद नेत्री पूनम झा गुड्डी, जदयू के रामदेव सिंह, भाकपा के श्रीधर मंडल, रामस्वरूप राम, दीपनारायण यादव, रतन दता, परमानंद झा, प्रफुल्ल मांझी, धनंजय महतो आदि मौजूद थे.
महगामा में भी निकाला जुलूस वहीं महगामा में भी बंद को सफल बनाने को लेकर प्रदर्शन किया गया व मशाल जुलूस निकाला गया.जेवीएम नेता सूर्यनारायण हांसदा, नीलमणि मुर्मू सहित जदयू नेता, भाकपा व माकपा के नेताओं ने भी मशाल जुलूस में भाग लेकर बंदी को सफल बनाने की अपील की. इस मौके पर माकपा के राधेश्याम चौधरी, भाकपा के रामस्वरूप राम सहित सुरेश यादव, रामदेव यादव आदि थे.