नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड कस्तूरबा विद्यालय में मंत्री राज पलिवार पहंुचे. उन्होंने वीर कंुवर सिंह व कस्तूरबा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन श्री पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री पलिवार ने कहा कि अब झारखंड की बेटियां पढ़ेंगी तब होगी विदाई. उन्होंने गोड्डा सदर में महिला बीडीओ के कार्य करने की बात कही. मौके पर विधायक रघुनंदन मंडल, अशोक भगत, जिप सदस्य सियाराम भगत, डीएसइ कमला सिंह, डीइओ महीप सिंह, बीडीओ कंचन भदोलिया, भाजपा युवा नेता कृष्ण कन्हैया आदि उपस्थित थे. इस दौरान छात्राओं द्वारा नुक्कड़नाटक किया गया. कार्यक्रम का संचालन वार्डन अनिता कुमारी व महिला सामाख्या कॉर्डिनेटर सुजाता कुमारी ने किया. मौके पर सहायक शिक्षिका स्नेलता कुमारी, आभा कुमारी, नीलिमा कुमारी, स्वेता कुमारी आदि उपस्थित थे.विद्यालय में चहारदीवारी का मामला रखाविद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने का मामला रखा. इसे लेकर स्कूल प्रबंधन की ओर से मंत्री को आवेदन दिया गया. साथ ही स्कूल के पास हाट संचालित होने का मामला रखा. श्री पलिवार ने उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश दिया………………………………….तस्वीर: 10 वीर कुंवर सिंह व कस्तुरबा गांधी पर माल्यार्पण करते मंत्री श्री पलिवार, 11 कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राऐं, 12 उपस्थित कस्तुरबा छात्राऐं
BREAKING NEWS
ओके….. कस्तूरबा के समीप से हटेगा हाट, मंत्री ने दिया डीसी को निर्देश
नगर प्रतिनिधि, गोड्डासदर प्रखंड कस्तूरबा विद्यालय में मंत्री राज पलिवार पहंुचे. उन्होंने वीर कंुवर सिंह व कस्तूरबा गांधी की तसवीर पर माल्यार्पण किया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन श्री पलिवार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री पलिवार ने कहा कि अब झारखंड की बेटियां पढ़ेंगी तब होगी विदाई. उन्होंने गोड्डा सदर में महिला बीडीओ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement