-विधायक रघुनंदन मंडल व डीसी ने किया शिविर का उदघाटनतसवीर-40 में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की संवाददाता, गोड्डागोड्डा में पहली बार दूरबीन से शल्य क्रिया कर लोगों को रोग मुक्त किया गया. दिल्ली तथा रांची से आये चिकित्सकों की टीम ने कैंप लगा कर गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल लिमिटेड में इलाज किया. चिकित्सकों ने दूरबीन से कई रोगियों का ऑपरेशन किया. गोड्डा विधायक रघुनंदन मंडल तथा डीसी राजेश कुमार शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का उदघाटन किया गया. मौके पर विधायक श्री मंडल ने कहा कि गोड्डा के लिए सौभाग्य की बात है कि अब स्थानीय स्तर पर दूरबीन के माध्यम से लोगों का इलाज हो रहा है. वहीं डीसी श्री शर्मा ने भी कहा कि जितना खर्च कर गोड्डा हॉस्पिटल में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया. उतनी राशि बाहर जाने में किराये के रूप में खर्च होती है. इस विधि से इलाज कराने में रागियों पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा. 30 का ऑपरेशन दिल्ली से आये एचओडी डॉ एनके झा, डॉआफताब आलम, डॉहारून रसीद, डॉ विजय व डॉ नूर शेख की टीम द्वारा गोल ब्लाडर स्टोन के 20 तथा किडनी पथरी के 10 रोगियों को मिला कर 30 लोगों का ऑपरेशन दूरबीन के माध्यम से किया गया. इस दौरान गोड्डा के चिकित्सकों में डॉ अशोक कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ एस मिश्रा, डॉ अजय झा, डॉ पीके सिन्हा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ओके::गोड्डा में पहली बार दूरबीन से 30 लोगों का ऑपरेशन
-विधायक रघुनंदन मंडल व डीसी ने किया शिविर का उदघाटनतसवीर-40 में ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों की संवाददाता, गोड्डागोड्डा में पहली बार दूरबीन से शल्य क्रिया कर लोगों को रोग मुक्त किया गया. दिल्ली तथा रांची से आये चिकित्सकों की टीम ने कैंप लगा कर गोड्डा प्राइवेट हॉस्पिटल लिमिटेड में इलाज किया. चिकित्सकों ने दूरबीन से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement