आशुतोष चक्रवर्ती के खिलाफ इसीएल गार्ड ने थाना में दिया आवेदन अतिक्रमण कर इसीएल की जमीन हड़पने का लगाया आरोप इसीएल के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तसवीर- 08 में दीवार की तोडता प्रतिनिधि, महगामामहगामा के ऊर्जानगर कॉलोनी से लगे इसीएल के बाउंड्री वाल को सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ने जेसीबी से तोड़ दिया. व्यक्ति का नाम आशुतोष चक्रवर्ती उर्फ बाबू है. मिली जानकारी के अनुसार उसने अपनी जमीन पर रास्ता बनाने के लिए इसीएल की बाउंड्री को तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही परियोजना के वरीय पदाधिकारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और उक्त स्थान पर सुरक्षा गार्ड को तैनात कर काम को रोक दिया. सुरक्षा गार्ड लोक नाथ साह ने थाना को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी. थाना पुलिस ने कहा कि इसीएल के वरीय पदाधिकारी से बात होने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जायेगी. वहीं परियोजना द्वारा तोड़े गयी दीवार का मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया है. ” इसीएल की दीवार को तोड़ आशुतोष चक्रवर्ती जमीन पर अतिक्रमण करना चाहता है. उसे ऐसा करने से रोका गया है. पुलिस को कांड अंकित कराने के लिए आवेदन दिया गया है.”-प्रशांत कुमार, इसीएल वरीय पदाधिकारी थाना द्वारा दो एसआइ को घटना स्थल पर तैनात कर दिया गया है. वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गयी है. जांच की जा रही है. मामला दर्ज किया जायेगा.”- पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी
BREAKING NEWS
ओके::महगामा में इसीएल के बाउंड्री को जेसीबी से तोड़ा
आशुतोष चक्रवर्ती के खिलाफ इसीएल गार्ड ने थाना में दिया आवेदन अतिक्रमण कर इसीएल की जमीन हड़पने का लगाया आरोप इसीएल के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तसवीर- 08 में दीवार की तोडता प्रतिनिधि, महगामामहगामा के ऊर्जानगर कॉलोनी से लगे इसीएल के बाउंड्री वाल को सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ने जेसीबी से तोड़ दिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement