–एक वर्ष पहले हाथी ने उत्पात से बरबाद हुए थे पांच परिवार, विभाग ने ली सुधि प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर में पिछले वर्ष गजराज के कहर से तबाह व बरबाद हुए पीडि़तों की सुधि वन विभाग ने ली है. विभाग द्वारा सोमवार को पांच पीडि़त परिजनों के बीच मुआवजा दिया गया. बोआरीजोर वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने सभी पीडि़त परिवारों को सम्मिलित रूप से दो लाख सात हजार 500 रुपये का मुआवजा दिया. जिनमें चार पीडि़त परिवारों को 50-50 हजार व एक परिवार को साढ़े सात हजार बतौर मुआवजा दिया गया. पीडि़तों को एक साल बाद मुआवजा मिला है. पिछले वर्ष जून, जुलाई माह में हाथियों के कहर से परिवार तबाह हो गया था. परिजनों को चार माह तक बगैर घर के ही रहना पड़ा था. प्रखंड के भैंसावरन के देवेंद्र लोहार, घानाबंदी के हीरालाल पंडित, सिजुआ के इलाही जगपटिया, भैंसावरन के दिनेश साह व मिस्त्री मुर्मू के हाथ में मुआवजे की रकम सौंपी गयी. —————————————तस्वीर: 03 चेक देते रेंजर रामचंद्र पासवान व पीडि़त
ओके::पीडि़त परिवारों को मिला मुआवजा
–एक वर्ष पहले हाथी ने उत्पात से बरबाद हुए थे पांच परिवार, विभाग ने ली सुधि प्रतिनिधि, बोआरीजोर बोआरीजोर में पिछले वर्ष गजराज के कहर से तबाह व बरबाद हुए पीडि़तों की सुधि वन विभाग ने ली है. विभाग द्वारा सोमवार को पांच पीडि़त परिजनों के बीच मुआवजा दिया गया. बोआरीजोर वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement