पथरगामा प्रखंड अंतर्गत महेशलिट्टी पंचायत के कुमर्सी गांव में बिजली उपभोक्ताओं को दबंगों की मनमानी का शिकार होना पड़ रहा है. गांव के 32 नियमित बिजली उपभोक्ताओं ने तीसरी बार बिजली कनेक्शन काटे जाने की शिकायत बिजली विभाग से की है. गांव के उपभोक्ता गोपाल टुडू, मंचन हांसदा, शशि सुमन हांसदा समेत अन्य ने महागामा के सहायक अभियंता को आवेदन सौंपते हुए बताया कि 22 सितंबर को गांव के कुछ दबंगों ने फिर से ट्रांसफार्मर से सभी उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया. आवेदन में कहा गया है कि इससे पहले भी दो बार बिजली कनेक्शन इसी तरह से काटा गया था, जिसे विभाग द्वारा जोड़ा गया था. लेकिन दबंगों के डर से बार-बार बिना किसी सूचना के कनेक्शन काट दिया जाता है, जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हो रही है. खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सबसे अधिक परेशान हैं. शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि सभी 32 उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान करते हैं, इसके बावजूद निजी रंजिश या दबंगई के कारण कनेक्शन काटा जा रहा है, जो पूरी तरह से अवैध और असंवैधानिक है. ग्रामीणों ने विभाग से तत्काल बिजली बहाल करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

