–साक्षात्कार की फिर बढ़ी तिथि –एएनएम में रोष संवाददाता, गोड्डा स्थानीय समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनुबंधित एएनएम स्थायीकरण के साक्षात्कार को पहुंची थी. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 13 फरवरी को साक्षात्कार के लिए पहुंची एएनएम को तिथि बढ़ाने की मौखिक जानकारी दी गयी. पहले से तय तिथि को अचानक बदलने से एएनएम में काफी रोष है. सभी एएनएम का कहना था कि बार-बार साक्षात्कार की तिथि देने के बावजूद साक्षात्कार नहीं लिया जा रहा है. तमाम प्रक्रियाओं को पूरा करने के बावजूद हमें परेशान किया जा रहा है. एएनएम का कहना था कि जिला द्वारा विभाग को पत्र देकर सभी सूचीबद्ध एएनएम को 15 अगस्त 2014 को स्थायी करने की सूचना दी गयी थी. लेकिन अब तक नहीं किया गया. कहा कि महगामा तथा बोआरीजोर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों के एएनएम को 14 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. एएनएम में मुख्य रूप से अर्चना कुमारी, वंदना कुमारी संध्या कुमारी, पूनम सिन्हा, रेखा कुमारी, आशा देवी, सुषमा कुमारी आदि द्वारा बताया कि एक सप्ताह पहले प्राप्त पत्र में 13 फरवरी को साक्षात्कार के लिए बुलाने के बाद बताया गया कि तिथि बदल दी गयी है. ” स्थापना समिति के सभी सदस्यों द्वारा नियमित एएनएम की प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. उसके बाद इंटरव्यू लिया जायेगा.”-डॉ सीके शाही, सिविल सर्जन —————————तसवीर-29 में इंटरव्यू के लिए समाहरणालय आयी एएनएम
ओके::साक्षात्कार को आयी 48 अनुबंधित एएनएम बैरंग लौटी
–साक्षात्कार की फिर बढ़ी तिथि –एएनएम में रोष संवाददाता, गोड्डा स्थानीय समाहरणालय स्थित डीसी कार्यालय के समक्ष बुधवार को अनुबंधित एएनएम स्थायीकरण के साक्षात्कार को पहुंची थी. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 13 फरवरी को साक्षात्कार के लिए पहुंची एएनएम को तिथि बढ़ाने की मौखिक जानकारी दी गयी. पहले से तय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement