–पूर्व में प्रखंड में कुल 19 सीटें थी–चार सीट पंस सदस्यों के लिए बढ़ाये गयेप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्यों की सीट बढ़ा दी गयी है. पूर्व में प्रखंड के कुल 19 पंचायतों में 19 पंचायत समिति सदस्यों का सीट निर्धारित था. जिसे बढ़ा कर अब 23 कर दिया गया है. कुल चार सीट पंस सदस्य के लिए बढ़ाया गया है. यह जानकारी जीपीएस गोपाल प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार जनसंख्या बढ़ने के कारण पंचायत समिति सदस्य का सीट बढ़ाया गया है. बताया कि वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार प्रखंड की आबादी एक लाख 15 हजार 562 है. बताया कि पांच हजार की आबादी पर एक पंचायत समिति का गठन किया जाना है. ऐसे में इस बार प्रखंड की आबादी बढ़ने की वजह से चार सीट पंसस के बढ़ाये गये हैं. जीपीएस ने बताया कि जिन पंचायतों की आबादी अधिक है. उसमें पंचायत समिति सदस्य के सीट एडजेस्ट होंगे. बताया कि पड़वा, सोनारचक, चिलरा, रानीपुर पंचायत में जनसंख्या बढ़ोतरी होने से चारों पंचायतों में इस बार दो-दो पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव होना है. यानी की पड़वा, सोनारचक, चिलरा व रानीपुर पंचायत में अब एक नहीं बल्कि दो-दो पंचायत समिति सदस्यों के सीट पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर दो-दो पंचायत समिति सदस्य को चुन सकेंगे.
BREAKING NEWS
ओके::अब पथरगामा में 23 सीटों पर होगा पंचायत चुनाव
–पूर्व में प्रखंड में कुल 19 सीटें थी–चार सीट पंस सदस्यों के लिए बढ़ाये गयेप्रतिनिधि, पथरगामाप्रखंड में इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्यों की सीट बढ़ा दी गयी है. पूर्व में प्रखंड के कुल 19 पंचायतों में 19 पंचायत समिति सदस्यों का सीट निर्धारित था. जिसे बढ़ा कर अब 23 कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement