तसवीर-08 ,प्रकाश धर सहाय,09,विरेन प्रसाद दूवे 10 ,केडी सहाय,11 ,अब्दुल हकीम खान , संवाददाता, गोड्डा दुमका में हाई कोर्ट के बेंच खोले जाने की स्वीकृति झारखंड विधान सभा में ध्वनि मत से पारित हो जाने के बाद जिले के अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है. जिले के अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ” काफी समय से संताल परगना में हाई कोर्ट के बेंच खुले को लेकर मांग थी. सरकार द्वारा फैसला लिये जाने के बाद संताल परगना के लोगों के लिए बड़ी सफलता है. रांची तक का साफर व महंगे न्याय से निजात मिलेगी.”- प्रकाश धर सहाय ,” दुमका उपराजधानी है . यहां बेंच की मांग रही है. खास कर गोड्डा का केस बड़ी संख्या में रांची जाता है. खर्च को देखते हुए व आवागमन की परेशानी से बचने का सबसे बड़ी व्यवस्था सरकार की ओर से कर दी गयी है.”- वीरेंद्र प्रसाद दुबे, वरीय अधिवक्ता ” दुमका में बेंच खुल जाने से संताल परगना के खास कर आदिवासी व पहाडि़यों को सबसे ज्यादा परेशानी से छुटकारा मिल गया है. क्षेत्र के गरीब लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय मिल पायेगा.”- केडी सहाय , वरीय अधिवक्ता ” स्थानीय लोगों को उच्च न्यायालय का बेंच खुलने से स्थानीय वकीलों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.”-
ओके….दुमका में हाई कोट का बेंच की स्वीकृति पर गोड्डा के अधिवक्ताओं में हर्ष
तसवीर-08 ,प्रकाश धर सहाय,09,विरेन प्रसाद दूवे 10 ,केडी सहाय,11 ,अब्दुल हकीम खान , संवाददाता, गोड्डा दुमका में हाई कोर्ट के बेंच खोले जाने की स्वीकृति झारखंड विधान सभा में ध्वनि मत से पारित हो जाने के बाद जिले के अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है. जिले के अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. ” […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement