13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों का ब्यौरा//उपलब्ध जानकारी के अनुसार

करोडपति हैं प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव//पत्नी कल्पना देवी के नाम है अधिक है संपतिप्रतिनिधि,गोडडाराजद प्रत्याशी सह संजय प्रसाद यादव करोडपति उम्मीदवार है.नामांकन के दौरान दिये गये परचें में संपति का ब्यौरे के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार संजय प्रसाद यादव करोडपति है.श्री यादव के पास नकदी एवं बैंक में जमा राशि एवं पौलिसियों का समग्र […]

करोडपति हैं प्रत्याशी संजय प्रसाद यादव//पत्नी कल्पना देवी के नाम है अधिक है संपतिप्रतिनिधि,गोडडाराजद प्रत्याशी सह संजय प्रसाद यादव करोडपति उम्मीदवार है.नामांकन के दौरान दिये गये परचें में संपति का ब्यौरे के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार संजय प्रसाद यादव करोडपति है.श्री यादव के पास नकदी एवं बैंक में जमा राशि एवं पौलिसियों का समग्र मुल्य जिसमें चार वाहनों का मूल्य की समग्र किया गया है की लागत 34 लाख 20 हजार 531 है.संजय यादव की संपत्तिनकदी-48 हजारबैंक में जमा-82703वाहनों का मूल्य-19 लाख 15 हजार, 636जेवरात-3 लाख रुपयेहथियार की संख्या-दो मूल्य तीन लाख रुपयेकुल मुल्य-34 लाख, 20 हजार, 531 रुपयेकुल भूमि का मूल्य- एक करोड़, 20 लाख रुपये है. बिहार के बांका जिला के ढाका मोड़, पंजवारा एवं रांची में जमीन व मकान है.आपराधिक मामले- कुल 12इन मामलों में कोर्ट ने लिया है संज्ञान-आचार संहिता सहित सरकारी कामकाज में बाधा पहंचाये जाने, आदि के मामले दर्ज हेै.पत्नी कल्पना देवी के पास प्रत्याशी से ज्यादा की संपत्ति दिखायी गयी है.कल्पना देवी के पास नकदी- 2,53,225बैंक में जमा- 1,80,515बीमा में- 3,59,016वाहनों का मूल्य- 61 लाख, 49 हजार,525 हैजेवरात-10 लाख 50 हजारहथियार- दो, मूल्य डेढ़ लाख रुपयेभूमि का मूल्य- 2 करोड़ 34 लाख 50 हजार की राशि की जमीनसमग्र मूल्य-81 लाख, 41 हजार, 681 रुपयेवहीं आश्रितों के नाम भी संपत्ति का ब्योरा दिखाया गया है…………………………………………निर्दलीय प्रत्याशी हेमकांत ठाकुर का ब्यौरापूरा नाम- हेमकांत ठाकुरपता-सनौर, थाना- बसंतरायकोर्ट में मामला- नहींकृषि योग्य भूमि की मूल्य- एक लाख रुपयेपेशा- व्यवसायशैक्षणिक योग्यता- बी कॉम, एल एल बीनकदी राशि- 1 लाख, 11 हजार, 500पत्नी के पास-1 लाख 60 हजारजेवरात-60 हजार रुपये मूल्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें