– मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलडीहा मिस्त्री टोला का- दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना- मारपीट में तीन घंटे तक चली पथरावनगर प्रतिनिधि,गोड्डामुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलडीहा मिस्त्री टोला में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोला मेंपुराने रंजिश को लेकर दो पक्ष में तनाव होने से तलवारबाजी हुई. विवाद अधिक बढ़ जाने से करीब तीन घंटे तक पथराव भी किया गया. घटना में मिस्त्री टोला के एक पक्ष के आसन मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि इसी पक्ष के भानू मिस्त्री, सुखदेव मिस्त्री व प्रमोद मिस्त्री भी घायल हो गये. घटना में दूसरे पक्ष के सुबल मिस्त्री, गुरूप्रसाद मिस्त्री, लोबिन मिस्त्री, पवन मिस्त्री, अरुण मिस्त्री व लीलाधर मिस्त्री भी मारपीट की घटना में घायल हो गये. क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार तेलडीहा मिस्त्री टोला में छह माह पूर्व एक शादी समारोह के दौरान टोला के दो पक्षों में आपसी झड़प के बाद से मनमुटाव कायम हो गया था. छह माह के बाद दोनों पक्ष एक बार फिर भी बुधवार की शाम आमने-सामने हो गये. शराब पीने पिलाने से विवादबढ़ा और मारपीट की नौबत तक पहंुच गया. गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष के दबंग लोगों के बीच पुन: विवाद होकर जमकर मारपीट की घटना तक पहंुच गया. जिसमें दोनों पक्ष को मिलाकर कुल 10 लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.——————————” घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.”- रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, मुफस्सिल गोड्डा.तस्वीर: 03 गंभीर घायल आसन मिस्त्री, 04 से 09 तक घायलों की
वर्चस्व की लड़ाई में तलवारबाजी, दस घायल
– मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेलडीहा मिस्त्री टोला का- दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना- मारपीट में तीन घंटे तक चली पथरावनगर प्रतिनिधि,गोड्डामुफस्सिल थाना अंतर्गत तेलडीहा मिस्त्री टोला में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोला मेंपुराने रंजिश को लेकर दो पक्ष […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement