छह घायल,अस्पताल में भरतीतसवीर: 16 से 20 तक घायलों कीप्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा-भागलपुर मार्ग के कौडि़ बहियार के समीप ऑटो पलटने से छह महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. ऑटो पर सवार महिला यात्रियों की संख्या 15 से 20 थी. छह महिलाओं घायलों को ज्यादा चोटें आयी है. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना में ऑटो चालक को भी घायल हो गया. अधिकांश घायल सरकंडा गांव की रहने वाली हैं. घायल महिलाओं ने बताया की धान काट कर लौट रही थी इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित हो कर गड्ढा में जा गिरा. इस घटना में महिलाओं को सिर,आंख, हाथ व पैर में चोटें आयी है. घायलों में 50 वर्षीय नदीशा बीबी, मैमून बीबी, रेशम देवी, रंजु देवी, मिजन देवी, शकीना बीबी आदि है. वहीं आंशिक रूप से घायल महिलाओं का इलाज कर घर भेज दिया गया. ” घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. ऑटो चालक घटना के बाद फरार हो गया. ऑटो को जब्त किया जायेगा.”-संजय कुमार,नगर थानेदार
गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
छह घायल,अस्पताल में भरतीतसवीर: 16 से 20 तक घायलों कीप्रतिनिधि,गोड्डागोड्डा-भागलपुर मार्ग के कौडि़ बहियार के समीप ऑटो पलटने से छह महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गयी. ऑटो पर सवार महिला यात्रियों की संख्या 15 से 20 थी. छह महिलाओं घायलों को ज्यादा चोटें आयी है. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement