बसंतराय (गोड्डा) : गोड्डा थाना क्षेत्र के मेदनीचक गांव में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार मंडल से बदसलूकी की गयी है. बीच बचाव करने गये सरकारी अंगरक्षक निरंजन प्रसाद के साथ हाथापाई की गयी. इसको लेकर बसंतराय थाना में मेदनीचक गांव के संजय ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना बुधवार की सुबह की है.
दर्ज प्राथमिकी में संजय ठाकुर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल प्रचार-प्रसार कर रहे थे. अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे थे. तभी गांव के मो वाहिद, दिनेश यादव, सरगुण यादव सहित 10 से 11 की संख्या में असामाजिक तत्वों ने आवेश में आकर गंदी बातें कहने लगे. यह कहते हुए भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल के साथ बदसलूकी की तथा हाथ से माइक छीन ली. बीच बचाव करने आये सरकारी अंगरक्षक निरंजन प्रसाद के साथ भी हाथापाई की.