23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप से गांव तक पहुंचा पहाड़ का पानी, अन्य 17 प्रोजेक्ट पर होगा काम

जेटीडीएस के प्रयास से बदली गोड्डा के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के तिलायपाड़ा गांव की तस्वीर रांची : गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड का एक गांव है तिलायपाड़ा. कुल 32 घरों वाले इस गांव में पहाड़िया जनजाति के लोग रहते हैं. पानी की समस्या से जूझते इस गांव में बरबट्टी व मक्के की ही खेती […]

जेटीडीएस के प्रयास से बदली गोड्डा के सुंदर पहाड़ी प्रखंड के तिलायपाड़ा गांव की तस्वीर
रांची : गोड्डा जिले के सुंदर पहाड़ी प्रखंड का एक गांव है तिलायपाड़ा. कुल 32 घरों वाले इस गांव में पहाड़िया जनजाति के लोग रहते हैं. पानी की समस्या से जूझते इस गांव में बरबट्टी व मक्के की ही खेती होती है.
इस गांव से करीब ढाई किमी दूर स्थित चेओ पहाड़ अब इस गांव के लिए वरदान साबित हुआ है. कल्याण विभाग से संबद्ध झारखंड आदिवासी विकास समिति (झारखंड ट्राइबल डेवलपमेंट सोसाइटी या जेटीडीएस) के लोगों की नजर जब इस पहाड़ से सालों भर बहने वाले झरने पर पड़ी, तो उन्होंने इसका पानी तिलायपाड़ा तक पहुंचाने की सोची.
सबसे पहले पहाड़ से गांव तक पानी पहुंचाने के लिए तकनीकी सर्वे हुआ. तैयारी पूरी होने के बाद चेअो पहाड़ से तिलायपाड़ा गांव तक पाइप बिछाया गया. पहाड़ से नीचे बने टैंक तक छह इंच व्यास का पाइप लगाया गया. इसके बाद चार व अंत में पानी का प्रेशर बनाये रखने के लिए तीन इंच का पाइप बिछाया गया. इस पूरी परियोजना पर सिर्फ 2.78 लाख रुपये खर्च हुए. अपने गांव तक पानी लाने के लिए ग्रामीणों ने श्रमदान किया. अब (बगैर बिजली या तेल) गुरुत्वाकर्षण के जरिये तिलायपाड़ा में 24 घंटे पानी उपलब्ध है. इस बार ग्रामीणों ने धान भी लगाया. जलापूर्ति की इसी योजना से गांव के हर घर को पेयजल भी मिलेगा. गोड्डा जिला प्रशासन गांव के हर घर को एक-एक वाटर फिल्टर उपलब्ध करायेगा, ताकि लोगों को साफ पेयजल मिल सके.
अन्य 17 प्रोजेक्ट पर होगा काम : जेटीडीएस ने संताल के विभिन्न जिलों के लिए जलापूर्ति की कुल 18 योजना तैयार की है. गोड्डा की उपरोक्त योजना के अलावा जिले में एक और प्रोजेक्ट पर काम होगा. वहीं दुमका के तीन, साहेबगंज के तीन, पाकुड़ के चार तथा जामताड़ा के पांच प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाना है. इसे लेकर तैयारी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें