23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में गोड्डा सीट पर जेवीएम लड़ेगा लोकसभा चुनाव : प्रदीप

गोड्डा : शनिवार को स्थानीय नंद वाटिका में झारखंड विकास मोर्चा के लोकसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने का परमिशन मिलने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा सीट पर जेवीएम के चुनाव लड़ने की घोषणा की. प्रदीप ने कहा कि पार्टी […]

गोड्डा : शनिवार को स्थानीय नंद वाटिका में झारखंड विकास मोर्चा के लोकसभास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ने का परमिशन मिलने के बाद विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा सीट पर जेवीएम के चुनाव लड़ने की घोषणा की.

प्रदीप ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर शनिवार को गोड्डा में बैठक कर कार्यकर्ताओं के मिजाज को टटोला गया है. कार्यकर्ता हर हाल में साथ देने को तैयार हैं. उनकी भावनाओं से श्री मरांडी को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि गोड्डा में लगातार 30 वर्ष सार्वजनिक कार्य कर संघर्ष के साथ राज्यभर में लड़ाई लड़ी है.

सुख-दुख में यहां की जनता के साथ हैं. भाजपा को हराने, सांप्रदायिक ताकतों को दरकिनार करने के लिए जेवीएम का साथ दें. इसको लेकर जनता के बीच जायेंगे. कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ता लगातार प्रदीप भैया मत घबराना, लड़ कर चुनाव जीतना है आिद नारेबाजी करते रहे.

महागठबंधन में गोड्डा का रोड़ा अटका बाबूलाल को मनाने में जुटी है दिल्ली

रांची : महागठबंधन में लोकसभा सीट बंटवारे को लेकर पेंच अब तक नहीं सुलझा है. गोड्डा लोकसभा सीट को लेकर जिच बरकरार है. झाविमो और कांग्रेस के बीच इस सीट को लेकर कोई सहमति नहीं बन पायी है. यूपीए फोल्डर में राजद के साथ पलामू सीट का भी मामला नहीं सुलझ पाया है. प्रदेश राजद के नेता पलामू सीट को लेकर अड़े हैं. इधर, कांग्रेस के आला नेता झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को मनाने में जुटे हैं. सूचना के अनुसार शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने श्री मरांडी से बात की है. इस मामले को बातचीत के माध्यम से सुलझाने का आग्रह किया है. कांग्रेस प्रभारी का कहना है कि अभी सीट बंटवारे को लेकर एक संभावित फॉर्मूला तय हुआ है.

सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर दलों के बीच सीट बांटे जाने का भरोसा दिलाया है. 12 फरवरी को कांग्रेस के प्रभारी श्री सिंह और सह-प्रभारी व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री उमंग सिंघार रांची आयेंगे. वह पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं. प्रभारी और सह-प्रभारी श्री मरांडी के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें