पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर दर्ज किया मामला
Advertisement
चार घंटे तक बांध रखा बिजली के पोल में
पुलिस ने चोर को हिरासत में लेकर दर्ज किया मामला आधी रात को खटपट की आवाज होने पर गृहस्वामी की नींद खुली गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव में मंगलवार की रात करीब दो बजे चोरी करने की नीयत से घर में घूसे चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड लिया गया. मिली […]
आधी रात को खटपट की आवाज होने पर गृहस्वामी की नींद खुली
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव में मंगलवार की रात करीब दो बजे चोरी करने की नीयत से घर में घूसे चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर मंडल नामक गृहस्वामी के मकान में मंगलवार की रात करीब दो बजे अचानक आवाज होने की आहट सुनाई दी. आवाज की आहट पाकर गृहस्वामी की नींद खुल गयी. जैसे ही गृहस्वामी कामेश्वर मंडल घर के बाहर निकले तो चोर को तेजी से बाहर जाते देखा. कामेश्वर मंडल ने दौड़कर चोर को दबोच लिया.
देर तक चोर व गृहस्वामी में उठापटक होती रही. तब-तक अगल-बगल के पड़ोसी भी जग गये. आखिरकार ग्रामीणों के सहयोग से चोर को पकड़ लिया गया. चार घंटों तक चोर को ग्रामीणों ने बिजली के पोल में बांध कर रखा. सुबह होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने नंदलाल कुंवर नामक चोर को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया. बताया जा रहा कि चोर नंदलाल कुंवर पथरगामा थाना क्षेत्र के पथरगामा का रहने वाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement