हादसा . पथरगामा थाना के धमसांय मोड़ के पास की है घटना
Advertisement
दो मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत व दूसरा घायल
हादसा . पथरगामा थाना के धमसांय मोड़ के पास की है घटना भटौंधा के 30 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल गांधीग्राम से मेला देख कर लौट रहा था प्रकाश गोडडा : गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय मोड़ के पास दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में प्रकाश टुडू (30) की […]
भटौंधा के 30 वर्षीय युवक की मौत, एक घायल
गांधीग्राम से मेला देख कर लौट रहा था प्रकाश
गोडडा : गोड्डा के पथरगामा थाना क्षेत्र के धमसांय मोड़ के पास दो बाइक सवार की भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में प्रकाश टुडू (30) की मौत हो गयी. प्रकाश पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के भटौंधा गांव का रहने वाला था. देर शाम गांधीग्राम से अपने घर भटौंधा लौट रहा था. मृतक प्रकाश टुडू बाइक चला रहा था. अस्पताल पहुंचने के पहले ही प्रकाश की मौत हो चुकी थी. सिर में गंभीर चोंट लगी थी. प्रकाश व मनुराज टुडू दोनों नशे में द्युत थे. दोनों एक ही बाइक पर आ रहे थे. गांधीग्राम से मेला देख कर लौट रहे थे. वहीं, दूसरी ओर आ रहा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का नाम राम पुकार है. वह पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ा गांव का रहने वाला है.
दुर्घटना में सिर का अगला हिस्सा गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. रामपुकार होश में है. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया गया. चिकित्सक डॉ सीएल वैद्य ने घायल का इलाज किया. घायल ने बताया कि वह पीरपैंती जा रहा था. यह भी कहा कि मरने वाला नशे की हालत में था. सामने से आकर ठोक दिया. इलाज के लिये स्थानीय लोगों की मदद से ही सदर अस्पताल भेजा गया था. दोनों पक्ष का बाइक अभी तक दुर्घटना स्थल ही पड़ा है. पुलिस को मामले की सूचना मिल चुकी है. खबर लिखे जानेे तक पथरगामा थाने की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने ही पहल की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement