अव्यवस्था. इंटर स्कूल में वर्षों से चल रहा है कार्यालय, छात्रों को हो रही परेशानी
Advertisement
एससी हॉस्टल में डीइओ कार्यालय का कब्जा
अव्यवस्था. इंटर स्कूल में वर्षों से चल रहा है कार्यालय, छात्रों को हो रही परेशानी तेरह कमरे में छह पर कार्यालय का कब्जा छात्रों को हो रही है असुविधा , शौचालय भी नहीं, बाहर जाने की मजबूरी गोड्डा : स्थानीय इंटर स्तरीय विद्यालय के एससी छात्रावास के छात्रों को परेशानियों के बीच पढ़ाई करनी पड़ […]
तेरह कमरे में छह पर कार्यालय का कब्जा
छात्रों को हो रही है असुविधा , शौचालय भी नहीं, बाहर जाने की मजबूरी
गोड्डा : स्थानीय इंटर स्तरीय विद्यालय के एससी छात्रावास के छात्रों को परेशानियों के बीच पढ़ाई करनी पड़ रही है. करीब 12 वर्षों से छात्रावास में डीइओ कार्यालय ने कब्जा है. सोमवार को छात्र नेताओं ने छात्रों को हो रही असुविधाओं को लेकर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था. मुख्य रूप से अंबेदकर यूनियन के रंजीत कुमार, झारखंड छात्र मोर्चा के रजनीकांत महतो, भारत मुक्ति मोर्चा के किरानी मांझी, जेवीएम छात्र मोर्चा के सन्नी चौरसिया अभाविप के मुकेश दास आदि ने छात्रों की समस्या को लेकर कार्यालय के समक्ष अपनी बातों को रखा. छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रावास में कुल 13 कमरे में छह कमरे में जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय चल रहा है. वर्तमान में मात्र 12 छात्र ही छात्रावास में रह पा रहे हैं.
छात्रावास की स्थित बदतर रहने के कारण छात्रों को हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. छत कई स्थानों में टूट गयी है. इस कारण रात भर छात्रों के बेड पर ही मलवा गिरता है.
शौचालय नहीं, बाहर जाने को विवश छात्र
छात्रों की सबसे बड़ी समस्या शौचालय को लेकर है. बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में जहां पूरे जिले में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं छात्रावास के छात्र बाहर जाने को विवश है. छात्र नायक झंटू दास का कहना है कि रात के वक्त हमेशा डर का वातावरण बना रहता है. कई बार मलवा सीणे नीचे गिरने की वजह से दुर्घटना के शिकार होते बचे हैं.
कार्यालय हटाने की मांग
छात्र नेताओं के अलावा छात्रावास के छात्र जितेंद्र कुमार दास, कबीर दास, उत्तम कुमार, आदिश दास, सूरज रविदास आदि का कहना है कि डीइओ कार्यालय को छात्रावास से स्थानांतरित कर अन्य ले जाया जाये . कहा कि मामले पर अगर प्रशासन पहल नहीं करती है तो बाध्य होकर आंदोलन का रूख करेंगे.
अब गरीब बच्चे भी बनेंगे डॉक्टर व इंजीनियर
पहल l चंदेल वंशीय कुर्मी समाज की बैठक में लिया गया निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement