कार्रवाई . बाल कल्याण समिति ने परिजनों से मिलाया
Advertisement
दिल्ली में बिकी दो युवती बरामद
कार्रवाई . बाल कल्याण समिति ने परिजनों से मिलाया बरहेट के दानियल व मनोज ने दिल्ली के प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा था सेठ साहूकारों के घर लगाया जाता था काम पर दानियल गिरफ्तार, मनाेज का कोई अता पता नहीं गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के डुमरपालम गांव की दो पहाड़िया युवती को पुलिस ने बरामद कर परिजनों […]
बरहेट के दानियल व मनोज ने दिल्ली के प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा था
सेठ साहूकारों के घर लगाया जाता था काम पर
दानियल गिरफ्तार, मनाेज का कोई अता पता नहीं
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी के डुमरपालम गांव की दो पहाड़िया युवती को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. इन दोनों युवतियाें को बरहेट के दानियल पहाड़िया ने दिल्ली के एक प्लेसमेंट एजेंसी के पास बेच दिया था. एक साल तक परिजनों का उनसे कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने सुंदरपहाड़ी पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बरहेट के दानियल पहाड़िया ने दोनों युवतियों को बहलाया फुसलाया और बरहेट पहुंचाया.
वहां मनोज नाम के व्यक्ति के जिम्मे दे दिया. मनोज ने दोनों को दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया. वहां इन्हें सेठ साहूकारों के घर काम के के लिए लगाया जाता था. परिजनों की शिकायत के बाद थाने में कांड संख्या 44/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद दोनों को रेस्क्यू कर बरामद किया गया. साथ ही दानियल पहाड़िया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं मनोज की तलाश जारी है. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह,बाल संरक्षण पदाधिकारी रीतेश कुमार,विजय कुमार मंडल आदि ने पुलिस को इस बेहतर काम के लिए धन्यवाद दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement