रोष. विभिन्न मांगों को लेकर आदिम जनजाति पहाड़िया विकास समिति का प्रदर्शन
राज्यपाल के नाम सीओ को सौंपा मांगों का ज्ञापन
दामिन डाक बंगला मरम्मत करे सरकार
विस व लोस में पहाड़िया सीट आरक्षित करने की मांग
सुंदरपहाड़ी : विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को आदिम जनजाति पहाड़िया विकास समिति की ओर से एक दिवसीय धरना दिया गया. जिसकी अध्यक्षता समिति के उपाध्यक्ष सिमोन मालतो, महासचिव कामेश्वर पहाड़िया एवं सचिव शोभाकांत मालतो ने संयुक्त रूप से किया. मांगों में दामिन क्षेत्र के विधानसभा तथा लोकसभा को पूर्णत पहाड़िया सीट आरक्षित किया जाये, आदिम जनजाति पहाड़िया सरदार, नायक, मांझी की बहाली करने एवं पहाड़िया जाति को पूर्ण अधिकार देने,
प्रत्येक दामिन डाक बंगला को मरम्मत करने की मांग की गयी. संगठन की ओर से मांगों का ज्ञापन राज्यपाल के नाम सीओ को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बैजनाथ पहाड़िया, सूरजा पहाड़िया, पतरास पहाड़िया, जामा पहाड़िया, सूरजा पहाड़िया, नयाब नारा पहाड़िया, कमलेश पहाड़िया,कामेश्वर पहाड़िया, गणेश पहाड़िया सहित सैकड़ों सरदार सहित ग्रामीण शामिल थे.
