मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह कब्रिस्तान फुटबॉल मैदान में सोमवार की शाम फुटबॉल मैच देख रहे एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मंगलवार को इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार झरियागादी निवासी खुर्शीद आलम का पुत्र जावेद (25 वर्ष) सोमवार शाम करीब पांच बजे बरवाडीह कब्रिस्तान मैदान में फुटबॉल मैच देखने गया था. इसी दौरान पहाड़ीडीह निवासी मोहम्मद इरफान अपने दो-तीन साथियों के साथ वहां पीछे से पहुंचा और रड से जावेद के सिर पर वार कर दिया. अचानक हुए हमले में जावेद का सिर फट गया और वह मौके पर ही बेहोश हो गया.
आसपास के लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल जावेद को तुरंत सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना को लेकर पीड़ित के पिता खुर्शीद आलम ने मंगलवार को मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इरफान और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बताया गया कि इरफान पूर्व से ही जावेद को जान से मारने की धमकी देता आ रहा था. फिलहाल घटना के बाद से आरोपी फरार है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

