मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदननगर में मंगलवार को एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया गया. घायल युवक की पहचान कुलदीप पंडित के रूप में हुई है. गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि कुलदीप पंडित अपने घर से कहीं जा रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि उसके घर के बगल का एक युवक अपने परिजनों से झगड़ा कर रहा है. कुलदीप बीच-बचाव करने पहुंचा. इसी बीच युवक ने अचानक भुजाली से कुलदीप के गले पर वार कर दिया. हमले में वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

