कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन ने विराटनगर राजस्थान में किया था कार्यक्रम का आयोजन
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम महतोधरान की बाल पंचायत की बाल मुखिया सुरुजमुनी हेंब्रम राष्ट्रीय स्तर की बाल महापंचायत की सदस्य चुनी गयी हैं. देश के गौरव और नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के साथ सुरुजमुनी ने मंच भी साझा किया. फाउंडेशन के परियोजना पदाधिकारी संदीप नयन ने इसकी जानकारी देते हुए शनिवार को बताया कि फाउंडेशन ने बाल मित्र ग्रामों में करवाये गये बाल पंचायत चुनाव के पश्चात राजस्थान के विराटनगर में कैलाश सत्यार्थी की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. 26 व 27 नवंबर को हुए कार्यक्रम में देश भर के बाल नेताओं का महासंगम हुआ, जहां राष्ट्रीय बाल महापंचायत का चुनाव भी करवाया गया. झारखंड से 12 बच्चे सहित देश भर से कुल 300 बच्चों ने इस बाल संगम में भाग लिया. राष्ट्रीय बाल महापंचायत चुनाव एक महत्वपूर्ण पहल है, जो बच्चों को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करती है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के बीच नेतृत्व, सामाजिक जिम्मेदारी और सक्रिय भागीदारी जैसे गुणों का विकास करना है.वापसी पर सभी बाल नेताओं का किया गया स्वागत
इधर, राजस्थान से वापस लौटे बाल नेताओं का शनिवार को उनके गांव में स्वागत किया गया. बाल मित्र ग्राम महतोधरान, चौकी, जेरोडीह और करमाटांड़ से गये सभी बाल प्रतिनिधियों का स्वागत हुआ. सुरुजमुनी को उसकी मां बहामुनि सोरेन ने मेडल पहनाकर स्वागत किया. वहीं, सुरुजमुनी ने अपनी पगड़ी अपने पिता सिमोन हेंब्रम को पहनाकर खुशियां बांटी. मौके पर रेजिना किस्कू, युवा मंडल की बसंती मुर्मू, सोनोती हेंब्रम, डेगन हेंब्रम, जॉन मुर्मू, आलोक हेंब्रम, मति हेंब्रम, अल्वीना मरांडी, मरियम हेंब्रम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है