पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने गुरुवार की शाम समकालीन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान 19 वर्षों से फरार चल रहे भलकुदर पंचायत के जुड़पनिया गांव निवासी पांडु मांझी को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया पांडु मांझी के खिलाफ वन विभाग ने जंगल संपदा नुकसान के आरोप में केस दर्ज है. मामला दर्ज होने के 19 साल तक वे पुलिस पकड़ से बचता रहा. इसके खिलाफ कुर्की जब्ती का भी वारंट निर्गत हुआ था. शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया. वहीं तीन अन्य को भी पकड़ा गया, लेकिन पूर्व में बेल करा लेने की बात बतायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

