पारडीह-बदवारा-सियांटांड़ सड़क निर्माण कार्य में संवेदक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों ने रविवार को काम रोक दिया. विभाग को इसकी जानकारी देकर कार्य में सुधार कराने की मांग की है. ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया पति रघुनंदन कुश्वाहा, समाजसेवी पप्पू कुमार राय सहित ग्रामीण कार्यस्थल पर पहुंचे और पीसीसी ढलाई में सीमेंट और बालू की मात्रा का मिश्रण ठीक नहीं होने पर तत्काल कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने गिट्टी की क्वालिटी पर भी सवाल खड़ा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि पीसीसी की ढलाई में अनुपात से अधिक बालू मिलाया जा रहा है. इससे पीसीसी की गुणवत्ता पर असर दिख रहा है. ढलाई के बाद ही गिट्टी उभरने लगा है. ग्रामीणों का आरोप है कि बालू भी मिट्टी युक्त लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने जल्द ही सड़क खराब होने की बात कही है. कहा कि लंबे समय से वह सड़क खराब होने के कारण परेशानी झेल रहे थे. काफी मशक्कत के बाद सड़क निर्माण कार्य आरसीडी विभाग से कराया जा रहा है, लेकिन, संवेदक इसमें अपनी मनमानी जारी है. सड़क की गुणवत्ता से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों को इस पथ का लंबे समय तक लाभ नहीं मिल पायेगा. इसे देखते हुए ग्रामीणों ने कार्य को रोकते हुए विभाग से शीघ्र जांच कर कार्य में सुधार लाने की मांग की है.
क्या कहते हैं जेई
इधर कनीय अभियंता (जेई) मो फैज का कहना है कि एक बार जांच की गयी और सुधार का निर्देश दिया गया था. लेकिन, संवेदक जब दुबारा गड़बड़ी कर रहा है, तो विशेष जांच की जायेगी. कहा किसी भी सूरत में कार्य में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

