15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदहाल सड़क के गड्ढों को भरने के लिए ग्रामीणों ने किया श्रमदान

Giridh News :राजधानी रांची से उप राजधानी दुमका को जोड़ने वाली हजारीबाग रोड की सड़क बेहद जर्जर है. लगातार सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर मरम्मत किए जाने को लेकर मांग की जा रही है. लेकिन, पहल नहीं होने पर ग्रामीणों ने श्रमदान किया.

राजधानी रांची से उप राजधानी दुमका को जोड़ने वाली हजारीबाग रोड की सड़क बेहद जर्जर है. लगातार सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर मरम्मत किए जाने को लेकर मांग किया जा रहा है. लेकिन अभी तक विभाग ने इसपर कोई भी पहल नहीं की है. इसे लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने अपने स्तर से श्रमदान करते हुए गड्ढे को भरने का काम किया. बता दे कि बगोदर- हजारीबाग रोड के श्मशान घाट के समीप एक बड़ा गड्ढा बन गया था. इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बीते दो माह के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग उक्त गड्ढे की वजह से दुर्घटना के शिकार हुए हैं. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने सीमेंट बालू और गिट्टी के मदद से ढलाई कर सड़क की मरम्मत की. श्रमदान में मुख्य रूप से मनोज प्रसाद, उत्तम सिंह, डॉ एसपी यादव, ललिता कुमारी रवि कुमार व अन्य ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान करते हुए सड़क को चलने लायक बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel